अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने काबुल में महिलाओं के खिलाफ हमले की चेतावनी दी

अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने काबुल में महिलाओं के खिलाफ हमले की चेतावनी दी

अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने काबुल में महिलाओं के खिलाफ हमले की चेतावनी दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: September 18, 2020 6:27 am IST

काबुल। अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने आगाह किया है कि कट्टरपंथी संगठन विभन्न लक्ष्यों, विशेषकर महिलाओं को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं।

पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर, सिंधिया के गढ़ में मेगा रोड शो.. जानिए दौरे का तय क…

दूतावास की ओर से बृहस्पतिवार को जारी की गई इस चेतावनी में किसी संगठन का नाम नहीं लिया गया। यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गई है जब तालिबान और अफगाान सरकार द्वारा नियुक्त वार्ताकार पहली बार एक साथ बैठ कर दशकों के अनवरत युद्ध का कोई शांतिपूर्ण अंत खोजने की कोशिश कर रहे हैं।

 ⁠

पढ़ें- बीजेपी की पूर्व विधायक पारुल साहू कांग्रेस में शामिल, पूर्व सीएम कम…

तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्ला मुजाहिद ने कहा, ‘‘ तालिबान का इस तरह के हमले करने का कोई इरादा नहीं है।’’ वहीं दूतावास की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, ‘‘ कट्टरपंथी संगठन लगातार अफगानिस्तान में कई लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं।

पढ़ें- सभी विश्वविद्यालय 30 सितंबर तक जारी करें नतीजे, उच्च शिक्षा विभाग न…

शिक्षकों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, कार्यालय कर्मचारियों और सरकारी कर्मचारियों सहित महिलाओं और असैन्य श्रमिकों पर बड़ा खतरा है।’’ दूतावास ने इस पर कोई विशिष्ट जानकारी नहीं दी।

 


लेखक के बारे में