अमेरिका : फिल्म निर्माता हार्वे वेनस्टेन पर यौन अपराध के अतिरिक्त आरोप तय

अमेरिका : फिल्म निर्माता हार्वे वेनस्टेन पर यौन अपराध के अतिरिक्त आरोप तय

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 09:07 PM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 09:07 PM IST

न्यूयॉर्क, 12 सितंबर (एपी) फिल्म निर्माता हार्वे वेनस्टेन पर न्यूयॉर्क में दोबारा सुनवाई से पहले यौन अपराध के अतिरिक्त आरोप तय किए गए हैं। मैनहट्टन के अभियोजक ने बृहस्पतिवार को अदालती सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वेनस्टेन के खिलाफ अगली सुनवाई तक अभियोग पत्र सीलबंद रहेगा, जो 18 सितंबर को निर्धारित है।

वेनस्टेन (72) सोमवार को मैनहट्टन अस्पताल में हुई आपातकालीन हृदय शल्य चिकित्सा से उबर रहे हैं और बृहस्पतिवार की सुनवाई में उपस्थित नहीं थे।

मैनहट्टन जिले के अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के कार्यालय ने एक अदालती सुनवाई में खुलासा किया कि अभियोजकों ने वेनस्टेन के खिलाफ यौन अपराधों से जुड़े तीन अतिरिक्त आरोपों के साक्ष्य ग्रैंड जूरी के समक्ष प्रस्तुत करना शुरू कर दिया है।

अभियोजक इस साल की शुरुआत में एक अपील अदालत द्वारा बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों में 2020 में दी गई सजा को खारिज किए जाने के बाद वेनस्टेन पर फिर से मुकदमा चलाने की मांग कर रहे थे।

एपी

शफीक माधव

माधव