भारत में कोविड मामलों के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया

भारत में कोविड मामलों के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया

  •  
  • Publish Date - January 26, 2022 / 12:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

वाशिंगटन, 25 जनवरी (भाषा) भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों को वहां की किसी भी यात्रा पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी यात्रा संबंधी परामर्श में लोगों को भारत में अपराध और आतंकवाद के मद्देनजर अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गयी है।

अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर भारत के लिए यात्रा स्वास्थ्य संबंधी तीसरे स्तर का नोटिस जारी करने के बाद नया परामर्श जारी किया गया है।

विदेश विभाग ने कहा, ‘यदि आप एफडीए द्वारा अधिकृत टीका के साथ पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके हैं तो कोविड​​-19 से संक्रमित होने और गंभीर लक्षण विकसित होने का खतरा कम हो सकता है। किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की योजना बनाने से पहले, कृपया टीकाकरण और बिना टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए सीडीसी की विशिष्ट सिफारिशों पर गौर करें।’

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश