अमेरिका: न्यूयॉर्क शहर में मंकीपॉक्स संक्रमण का मामला सामने आया

अमेरिका: न्यूयॉर्क शहर में मंकीपॉक्स संक्रमण का मामला सामने आया

  •  
  • Publish Date - May 21, 2022 / 09:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

न्यूयॉर्क, 21 मई (एपी) अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार देर रात यह जानकारी साझा की।

मरीज की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है और उसे पृथकवास में रखा गया है। विभाग ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति का उपचार जारी है।

न्यूयॉर्क शहर के जनस्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वे दो ऐसे मरीजों की जांच कर रहे हैं जोकि मंकीपॉक्स से संक्रमित हो सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अन्य संभावित मरीजों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। विभाग यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि पीड़ित व्यक्ति संक्रमण की चपेट में कैसे आया। साथ ही संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।

एपी

शफीक पवनेश

पवनेश