कोविड-19 महामारी फैलने के कारण अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत की तैनाती रोकी गई |

कोविड-19 महामारी फैलने के कारण अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत की तैनाती रोकी गई

कोविड-19 महामारी फैलने के कारण अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत की तैनाती रोकी गई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : December 25, 2021/2:50 am IST

Navy warship deployment halted : वाशिंगटन, 25 दिसंबर (एपी) कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत की दक्षिण अमेरिका में तैनाती रोक दी गयी है। नौसेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अब ‘यूएसएस मिलवॉकी’ युद्धपोत नौसैन्य स्टेशन ग्वांतानामो खाड़ी में स्थित बंदरगाह में है। वह 14 दिसंबर को फ्लोरिडा के मेयपोर्ट से रवाना हुआ था और अमेरिका के दक्षिणी कमान क्षेत्र की ओर जा रहा था।

नौसेना ने एक बयान में कहा कि जहाज के चालक दल के सदस्यों का ‘‘100 प्रतिशत टीकाकरण’’ हो गया है और जहाज पर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए सभी लोगों को चालक दल के अन्य सदस्यों से अलग रखा गया है। अभी यह नहीं बताया गया है कि चालक दल के कितने सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। जहाज में चालक दल के 100 से अधिक सदस्य सवार हैं।

नौसेना ने कहा कि संक्रमित लोगों में से कई लोगों में हल्के लक्षण हैं और अभी यह पता नहीं चला है कि वे कोरोना वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हैं।

गौरतलब है कि अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के कारण देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए हैं।

एपी गोला सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)