अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने यहूदी विरोध की निंदा की

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने यहूदी विरोध की निंदा की

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 10:28 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 10:28 PM IST

वाशिंगटन, सात मई (एपी)राष्ट्रपति जो बाइडन ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नरसंहार (होलोकास्ट) के पीड़ितों को याद करने के लिए मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ‘‘अमेरिका और दुनिया भर में यहूदी विरोधी भावना में तेजी से हो रही वृद्धि’’ की निंदा की।

उन्होंने यह टिप्प्णी ऐसे समय की है जब इजराइल पर हमास के हमले और गाजा में युद्ध के मद्देनजर यहूदियों के प्रति हिंसा और घृणास्पद बयानबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

बाइडन ने होलोकॉस्ट की भयावहता के बारे में कहा, ‘‘हमें इस बात का ख़तरा है कि लोग सच्चाई नहीं जान पाएंगे।’’

द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजी जर्मनी और उसके सहयोगियों ने 60 लाख यहूदियों को यातना देकर मार डाला था।

उन्होंने कहा, ‘‘यह नफरत दुनिया में बहुत से लोगों के दिलों में गहरी बनी हुई है।’’

कैपिटल (संसद परिसर) में बाइडन की टिप्पणियां पूरे देश के शिक्षण संस्थानों में फलस्तीनी समर्थक विरोध प्रदर्शन के बीच आई है जिनमें से कुछ में यहूदी छात्रों और इजराइल समर्थकों को धमकियां दी जा रही हैं तथा यहूदी विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं।

एपी धीरज अविनाश

अविनाश