उत्तर कोरिया की धमकी के बीच अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने शुरू किया सैन्य अभ्यास

उत्तर कोरिया की धमकी के बीच अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने शुरू किया सैन्य अभ्यास

  •  
  • Publish Date - September 26, 2022 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

सियोल, 26 सितंबर (एपी) अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर सोमवार को सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया। दोनों देशों के बीच पांच वर्ष में यह इस तरह का पहला सैन्य अभ्यास है। इससे एक दिन पहले उत्तर कोरिया ने अभ्यास के संभावित जवाब के रूप में छोटी दूरी की एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था।

उत्तर कोरिया आने वाले दिनों में और परीक्षण कर सकता है क्योंकि वह अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यासों को देश पर आक्रमण करने के अभ्यास के तौर पर देखता है और अकसर अपने प्रतिद्वंद्वियों पर हमला करने के लिए तैयार किए गए हथियारों का प्रदर्शन करता रहता है।

दक्षिण कोरिया की नौसेना के बयान में कहा गया है कि चार दिन के इस अभ्यास का उद्देश्य उत्तर कोरिया के उकसावे का जवाब देने के लिए सहयोगियों के ठोस संकल्प को प्रकट करना और संयुक्त नौसैन्य अभ्यास की क्षमता में सुधार करना है।

बयान के अनुसार 20 से अधिक अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई नौसैन्य जहाजों इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे। इनमें परमाणु ऊर्जा से संचालित विमान वाहक यूएसएस रोनाल्ड रीगन, एक यूएस क्रूजर और दक्षिण कोरियाई व अमेरिकी विध्वंसक पोत शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि अमेरिका और दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमान व हेलीकॉप्टर भी प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे।

एपी जोहेब प्रशांत

प्रशांत