अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को मिलेगी पहली काली महिला न्यायाधीश: बाइडन |

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को मिलेगी पहली काली महिला न्यायाधीश: बाइडन

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को मिलेगी पहली काली महिला न्यायाधीश: बाइडन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : January 28, 2022/12:16 pm IST

वाशिंगटन, 28 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह फरवरी के अंत तक अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में पहली काली महिला न्यायाधीश को नियुक्त करेंगे।

बाइडन ने व्हाइट हाउस में हुए एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। बाइडन ने सेवानिवृत होने जा रहे न्यायाधीश स्टीफन ब्रेयर की तारीफ की और कहा कि उनकी जगह लेने वाले न्यायाधीश की तलाश शुरू कर दी गई है।

बाइडन ने वादा किया कि ब्रेयर की जगह किसी योग्य व्यक्ति को न्यायाधीश नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह संभावित उम्मीदवार के बारे में अध्ययन कर रहे हैं।

बाइडन ने कहा, ”मैंने फैसला किया है कि मैं जिस व्यक्ति को नियुक्त करूंगा वह असाधारण योग्यता, चरित्र और सत्यनिष्ठा वाला व्यक्ति होगा। और वह व्यक्ति संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त होने वाली पहली काली महिला होगी।”

एपी जोहेब शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)