यूरोप में सुरक्षा मजबूत करने के लिए अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाएगा अमेरिका: बाइडन |

यूरोप में सुरक्षा मजबूत करने के लिए अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाएगा अमेरिका: बाइडन

यूरोप में सुरक्षा मजबूत करने के लिए अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाएगा अमेरिका: बाइडन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : June 29, 2022/3:58 pm IST

मैड्रिड, 29 जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए अमेरिका यूरोप में अपनी फौज बढ़ा रहा है।

मैड्रिड में नाटो के सदस्य देशों के नेताओं के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन के लिए नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग से मुलाकात में बाइडन ने कहा, ‘‘नाटो मजबूत और एकजुट है और हम इस सम्मेलन में कदम उठा रहे हैं तथा हमारी सामूहिक शक्ति को और बढ़ा रहे हैं।’’

बाइडन ने कहा कि अमेरिका पोलैंड में एक स्थायी मुख्यालय स्थापित कर रहा है, दो अतिरिक्त एफ-35 लड़ाकू विमान के बेड़े ब्रिटेन भेज रहा है और जर्मनी तथा इटली में भी और अधिक वायु रक्षा तथा अन्य क्षमता वाली प्रणालियां भेजेगा।

बाइडन ने कहा, ‘‘आज मैं घोषणा कर रहा हूं कि अमेरिका यूरोप में अपने बल की मौजूदगी बढ़ाएगा तथा बदलते सुरक्षा परिदृश्य में वह सक्रियता दिखाएगा और हमारी सामूहिक सुरक्षा को पुख्ता करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पोलैंड में एक स्थायी मुख्यालय, अमेरिकी पांचवी सैन्य कोर स्थापित करने जा रहे हैं और पूरे पूर्वी क्षेत्र में अमेरिका-नाटो अंतर-सक्रियता को मजबूत कर रहे हैं।’’

बाइडन ने एक दिन पहले घोषणा की थी कि रोटा, स्पेन में अपने नौसैनिक केंद्र पर अमेरिका दो अतिरिक्त विध्वंसक पोत तैनात करेगा।

यूरोप में इस समय अमेरिका के एक लाख से अधिक जवान तैनात हैं। यह संख्या चार महीने पहले यूक्रेन पर रूस के हमले शुरू होने से पूर्व से करीब 20,000 बढ़ी है।

एपी वैभव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)