प्रतिबंध प्रणाली के ‘अराजनीतिक तरीके’ से इस्तेमाल को महत्व देता है अमेरिका : प्रवक्ता |

प्रतिबंध प्रणाली के ‘अराजनीतिक तरीके’ से इस्तेमाल को महत्व देता है अमेरिका : प्रवक्ता

प्रतिबंध प्रणाली के ‘अराजनीतिक तरीके’ से इस्तेमाल को महत्व देता है अमेरिका : प्रवक्ता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : August 11, 2022/9:39 pm IST

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 11 अगस्त (भाषा) अमेरिका ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकवादियों को उनके कुकृत्यों के लिए वैश्विक व्यवस्था का उपयोग करने से रोकने के वास्ते ‘अराजनीतिक तरीके’ से प्रतिबंध प्रणाली का प्रभावी इस्तेमाल करने के लिहाज से वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ सहयोग को अहमियत देता है।

चीन ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आला ओहदेदार को काली सूची में डालने के अमेरिका और भारत के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है जिसके बाद अमेरिका की प्रतिक्रिया आई है।

चीन ने जैश के ओहदेदार अब्दुल रऊफ अजहर को प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव पर बुधवार को रोक लगा दी।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अमेरिका आईएसआईएस, अल-कायदा और उनके सहयोगियों को उनकी अवैध गतिविधियों के लिए जवाबदेह ठहराने से संबंधित 1267 समिति के महत्व को पुरजोर तरीके से मानता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका आतंकवादियों को इस वैश्विक व्यवस्था का उपयोग उनके कुकृत्यों के लिए करने से रोकने के वास्ते इसका अराजनीतिक तरीके से प्रभावी इस्तेमाल करने के लिहाज से सुरक्षा परिषद के अपने साझेदारों के साथ सहयोग को महत्व देता है।’’

संयुक्त राष्ट्र में चीन के मिशन के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने रोक लगाई क्योंकि हमें मामले में अध्ययन के लिए और समय चाहिए। समिति के दिशानिर्देशों के अनुरूप रोक लगाई जाती है और प्रतिबंध लगाने के अनुरोधों पर समिति के सदस्यों द्वारा ऐसी रोक पहले भी लगाई जाती रही है।’’

चीन ने दो महीने से भी कम समय में दूसरी बार पाकिस्तान स्थित किसी आतंकवादी को प्रतिबंधित करने की अमेरिका और भारत की कोशिश को बाधित किया है।

भाषा

वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers