अदिति खन्ना
लंदन, छह नवंबर (भाषा) हमारे दैनिक जीवन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के प्रसार और पहुंच को ध्यान में रखते हुए, ‘कोलिन्स डिक्शनरी’ ने वाइब कोडिंग को वर्ष का शब्द घोषित किया।
वाइब कोडिंग एक उभरता हुआ सॉफ्टवेयर है, जो एआई का इस्तेमाल करके प्राकृतिक भाषा को कंप्यूटर कोड में बदल देता है,
यह शब्द टेस्ला में एआई के पूर्व निदेशक और ओपनएआई के संस्थापक इंजीनियर आंद्रेज कारपथी द्वारा गढ़ा गया था, जिसका उद्देश्य यह वर्णन करना था कि कैसे एआई किसी व्यक्ति को एक नया ऐप बनाने में सक्षम बना सकता है, जबकि वह ‘यह भूल सकता है कि कोड मौजूद भी है’।
इस वर्ष लोकप्रिय होने वाले अन्य शब्दों में शामिल हैं ‘ग्लेज’, जिसका अर्थ है किसी की अत्यधिक या अनुचित रूप से प्रशंसा या चापलूसी करना, या जानबूझकर एक विशिष्ट और करिश्माई व्यक्तित्व का निर्माण करना, जो अनिवार्य रूप से अच्छा दिखने की कला है।
कोलिन्स के प्रबंध निदेशक एलेक्स बीक्रॉफ्ट ने कहा, ‘कोलिन्स के वर्ष के शब्द के रूप में ‘वाइब कोडिंग’ का चयन इस बात को पूरी तरह से दर्शाता है कि प्रौद्योगिकी के साथ-साथ भाषा भी किस प्रकार विकसित हो रही है।’
भाषा तान्या रंजन
रंजन