आने वाले दिनों में वियना परमाणु वार्ता फिर से शुरू होगी: ईरान और ईयू ने कहा

आने वाले दिनों में वियना परमाणु वार्ता फिर से शुरू होगी: ईरान और ईयू ने कहा

  •  
  • Publish Date - June 25, 2022 / 09:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

तेहरान, 25 जून (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) और ईरान विश्व शक्तियों के साथ तेहरान के स्थगित हुए परमाणु समझौते पर आने वाले दिनों में वियना में वार्ता फिर से शुरू करने पर शनिवार को सहमत हो गए।

समझौता महीनों तक रुकी हुई वार्ता के बाद तनाव को दूर करने में मदद कर सकता है।

तेहरान में ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियन के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ईयू के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि वार्ता जल्द ही फिर से शुरू होगी।

बोरेल ने कहा, ‘आने वाले दिनों का मतलब आने वाले दिनों से है, मेरा मतलब है जल्दी, तुरंत।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका को भी वार्ता में वापस आना चाहिए जो 2018 में एकतरफा ढंग से संबंधित परमाणु समझौते से हट गया था और ईरान पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे।

बोरेल ने कहा, ‘बातचीत फिर से शुरू होनी चाहिए, और यह एक निर्णय है जिसे तेहरान तथा वाशिंगटन में किया जाना चाहिए।’

अमीरबदोल्लाहियन ने कहा कि उनका देश वार्ता फिर शुरू करने को तैयार है और ‘हम मुद्दों तथा मतभेदों को हल करने की कोशिश करेंगे … ईरान इस्लामी गणराज्य के लिए जो महत्वपूर्ण है वह 2015 में हुए समझौते से आर्थिक रूप से लाभान्वित होना है।’

एपी नेत्रपाल माधव

माधव