भारत के साथ ‘परिणाम-उन्मुख’ बातचीत चाहते हैं लेकिन माहौल अनुकूल नहीं : पाकिस्तान |

भारत के साथ ‘परिणाम-उन्मुख’ बातचीत चाहते हैं लेकिन माहौल अनुकूल नहीं : पाकिस्तान

भारत के साथ ‘परिणाम-उन्मुख’ बातचीत चाहते हैं लेकिन माहौल अनुकूल नहीं : पाकिस्तान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : June 25, 2022/1:11 am IST

इस्लामाबाद, 24 जून (भाषा) पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत के साथ ‘‘परिणाम-उन्मुख’’ वार्ता करना चाहेगा लेकिन इस तरह की वार्ता के लिए ‘‘माहौल’’ अनुकूल नहीं है।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार अहमद ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की हाल की टिप्पणियों के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम सामान्य संबंध चाहते हैं लेकिन आतंकवाद के लिए सहिष्णुता की सीमा बहुत कम है। हमारे विरोधी की पसंद के अनुसार शांति और युद्ध नहीं हो सकता, हम यह फैसला लेंगे कि कब, किसके साथ और किन शर्तों पर बातचीत करनी है।’’

प्रवक्ता ने कहा कि भारत समेत पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना और ‘‘परिणाम-उन्मुख तथा सार्थक बातचीत’’ के जरिए सभी मुद्दों को हल करना पाकिस्तान का आधिकारिक रुख है, जिससे खासतौर से जम्मू कश्मीर विवाद जैसे मुद्दों पर प्रगति हो सकती है।

भाषा गोला देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)