कौन होगा आबे का उत्तराधिकारी, पार्टी कर रही गहन मंथन
कौन होगा आबे का उत्तराधिकारी, पार्टी कर रही गहन मंथन
तोक्यो, एक सितंबर (एपी) जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी उनका उत्तराधिकारी चुनने के लिए गहन मंथन कर रही है।
सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस संबंध में मंगलवार को बैठक की और निर्णय किया कि 14 सितंबर को पार्टी का नेता चुनने के लिए मतदान का सहारा लिया जाएगा। बैठक में यह भी संकेत मिला कि प्रधानमंत्री का चुनाव सांसदों में से ही होगा, न कि पार्टी के व्यापक सदस्यों में से।
प्रधानमंत्री पद के लिए जिस व्यक्ति का चुनाव किया जाएगा, वह सितंबर 2021 तक आबे के शेष कार्यकाल तक देश की बागडोर संभालेगा।
नए प्रधानमंत्री के समक्ष कोविड-19 से जारी लड़ाई, अगली गर्मियों में होने वाले तोक्यो ओलंपिक खेल और चीन की बढ़ती आक्रामकता के चलते जापान की सुरक्षा नीति तय करने जैसी विविध चुनौतियां होंगी।
एपी
नेत्रपाल उमा
उमा

Facebook



