विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख ने अरबपतियों से मदद का आग्रह किया |

विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख ने अरबपतियों से मदद का आग्रह किया

विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख ने अरबपतियों से मदद का आग्रह किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : May 23, 2022/9:38 pm IST

दावोस, 23 मई (एपी) संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के प्रमुख डेविड बेस्ली ने दुनिया भर में बढ़ती खाद्य असुरक्षा के खतरे के बीच अरबपतियों से कहा है कि यह ‘‘कदम बढ़ाने का समय’’ है। उन्होंने कहा कि उत्साहजनक संकेत मिले हैं कि एलन मस्क और जेफ बेजोस जैसे बड़े कारोबारी इसके लिए आगे आ रहे हैं।

डब्ल्यूएफपी के कार्यकारी निदेशक बेस्ली की पिछले साल टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मस्क के साथ सोशल मीडिया पर भिड़ंत हो गई थी, जब मस्क ने नीति पैरोकारों को यह दिखाने की चुनौती दी थी कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी द्वारा मांगा गया छह अरब डॉलर का दान विश्व की भूख को कैसे हल कर सकता है।

बेस्ली ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सभा में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘‘मस्क ने एक फाउंडेशन में छह अरब डॉलर का निवेश किया। सबको लगा कि यह हमारे पास आया है, लेकिन हमें अभी तक इसमें से कुछ भी नहीं मिला है। इसलिए मैं आशान्वित हूं।’’

बेस्ली ने कहा, ‘‘हम हर तरह से प्रयास कर रहे हैं। मस्क आप जानते हैं कि हमें आपकी जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि संदेश प्रत्येक अरबपति के लिए है क्योंकि ‘‘दुनिया वास्तव में गंभीर संकट में है। यह बयानबाजी नहीं है और अभी कदम बढ़ाइए, क्योंकि दुनिया को आपकी जरूरत है।’’

एपी आशीष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers