यमन के हूती विद्रोहियों ने ‘इटर्निटी सी’ पोत पर हमले के बाद बंधक बनाए गए नाविकों को ओमान को सौंपा

यमन के हूती विद्रोहियों ने ‘इटर्निटी सी’ पोत पर हमले के बाद बंधक बनाए गए नाविकों को ओमान को सौंपा

यमन के हूती विद्रोहियों ने ‘इटर्निटी सी’ पोत पर हमले के बाद बंधक बनाए गए नाविकों को ओमान को सौंपा
Modified Date: December 3, 2025 / 10:09 pm IST
Published Date: December 3, 2025 10:09 pm IST

दुबई, तीन दिसंबर (एपी) यमन के हूती विद्रोहियों ने उन नाविकों को रिहा कर दिया है जिन्हें जुलाई में लाल सागर में पोत ‘इटर्निटी सी’ पर उनके हमले के बाद से बंधक बनाकर रखा गया था। हूती विद्रोहियों ने यह जानकारी दी।

हूती विद्रोहियों ने बुधवार को अपने उपग्रह समाचार चैनल ‘अल-मसीरा’ के जरिए घोषणा की कि ओमान ने इन नाविकों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है और वे सल्तनत के लिए रवाना हो रहे हैं।

ओमान ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

 ⁠

हालांकि, ‘रॉयल ओमान एयर फोर्स’ का एक विमान सना में उतरा। यमन की राजधानी सना पर पिछले एक दशक से विद्रोहियों के नियंत्रण में है।

फिलीपीन ने मंगलवार को कहा था कि उसे उम्मीद है कि जुलाई के हमले के बाद हूती विद्रोहियों द्वारा बंधक बनाए गए उसके नाविकों को रिहा कर दिया जाएगा।

एपी

सिम्मी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में