RBSE Board Exam 2024: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित, जानें किस डेट को होगा एग्जाम…

Rajasthan Board Exam Date Announced: RBSE Board Exam 2024: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित, जानें किस डेट को होगा एग्जाम...

  •  
  • Publish Date - February 21, 2024 / 04:14 PM IST,
    Updated On - February 21, 2024 / 04:15 PM IST

Rajasthan Board Exam Date Announced: जयपुर। राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है, जिसमें परीक्षाएं 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की वर्ष 2023-24 की परीक्षा से संबंधित सामग्री भेजने का काम मंगलवार से शुरू हो गया है। 29 फरवरी से 12वीं और 7 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू होगी। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 6 हजार 144 परीक्षा केंद्र पर होगी।

Read more: PM Kisan Yojana: इस दिन जारी होगी 16वीं किस्त! इन किसानों को मिलेगा फायदा, ऐसे चेक करें स्टेटस… 

इस तारीख को होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

इस परीक्षा में 19 लाख 39 हजार 645 छात्र शामिल होंगे। बोर्ड के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक होगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 7 से 30 मार्च तक आयोजित होगी। रेगुलर छात्रों के प्रैक्टिकल परीक्षा 18 जनवरी से 14 फरवरी तक हो चुकी है। वहीं प्राइवेट छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 से 20 फरवरी तक हुई थी।

जानकारी के अनुसार पंद्रह से बीस अप्रैल तक होने वाले इस एग्जाम में एक दिन का अवकाश दिया जाएगा। यह एग्जाम 11 से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अब जारी हुए शेड्यूल के अनुसार अपनी तैयारी करें, जिससे परीक्षा के समय तक वह आसनी से अपना कोर्स पूरा सके।

देखें पेपर का शेड्यूल

राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, पांचवीं कक्षा के लिए पहले दिन की अंग्रेजी विषय का पेपर होगा। इसके बाद, 16 अप्रैल को हिंदी का पेपर कंडक्ट कराया जाएगा। 17 अप्रैल को रामनवमी के चलते अवकाश रहेगा। 18 अप्रैल को मैथ्स, 19 अप्रैल पर्यावरण अध्ययन और 20 अप्रैल, 2024 को विशेष विषय (संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी) का एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा।

Read more: आंदोलन के बीच किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान… 

बारहवीं कक्षा के लिए पहला पेपर मनोविज्ञान विषय का आयोजित किया जाएगा। वहीं दसवीं कक्षा के लिए पहले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर होगा। वहीं 10वीं कक्षा के लिए अगला पेपर हिंदी विषय का होगा। इसके बाद, 13, 14, 15 मार्च, 2024 को पेपर में गैप रहेगा। वहीं, 20 मार्च, 2024 को साइंस विषय का पेपर होगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Rajasthan Board Exam Date Announced

टाइम टेबल 2024 ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।

इसके बाद होमपेज पर, राजस्थान बोर्ड परीक्षा अनुसूची 2024 के लिए प्रदर्शित लिंक पर क्लिक करें।

फिर आरबीएसई कक्षा 10 की समय सारिणी या आरबीएसई कक्षा 12 की समय सारिणी को देखें।

इसके लिए एक पीडीएफ खुलेगी. और पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट रख लें।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें