14,428 सरकारी नौकरी, लेक्चरर और शिक्षक के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, इस तारीख को शुरू होंगे आवेदन

14,428 सरकारी नौकरी, लेक्चरर और शिक्षक के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, इस तारीख को शुरू होंगे आवेदन

  •  
  • Publish Date - April 3, 2019 / 11:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 05:50 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने चौदह हजार से ज्यादा व्याख्याता और शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिक जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in से ले सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को बीएड और टीईटी किया होना आवश्यक है। आवेदन की प्रकिया 16 अप्रैल से शुरू होगी। भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी आवश्यक है।

पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती, 15 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि.. देखें…

लेक्चरर के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 16 अप्रैल से शुरू होगी। 12 मई अंतिम तिथि होगी
सहायक शिक्षक (विज्ञान) के लिए 26 अप्रैल से शुरू होगी/ 26 मई अंतिम तिथि
सहायक शिक्षक (अंग्रेजी) 7 मई/ 9 जून अंतिम तिथि
सहायक शिक्षक (विज्ञान) ईएंडटी कैडर के लिए तिथि 14 मई/ 16 जून अंतिम तिथि

पढ़ें-IDBI में असिस्टेंट मैनेजर के 500 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन.. द…

भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. आप भी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते हैं। हर पद के अनुसार आवेदन करने की आखिरी तारीख तय की गई है। इसमें कई पदो के लिए 12 मई तो कई पदों के लिए 26 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।