धमतरी में वायु सेना भर्ती रैली, 16 को बेमेतरा जिले के युवा ले सकेंगे भाग

धमतरी में वायु सेना भर्ती रैली, 16 को बेमेतरा जिले के युवा ले सकेंगे भाग

  •  
  • Publish Date - September 28, 2019 / 03:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 12:37 PM IST

धमतरी। भारतीय वायु सेना मे छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु एयर सलेक्शन सेंटर भोपाल द्वारा जिला प्रशासन धमतरी के सहयोग से 13 और 16 अक्टूबर 2019 तक वायु सेना भर्ती का आयोजन बाबू पंडरी राव कृदत स्टेडियम धमतरी मे किया जा रहा है। कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि इस भर्ती रैली में ग्रुप वाय के पदों पर भर्ती की जाएगी। 16 अक्टूबर 2019 को पात्र जिलों में बेमेतरा जिले का नाम शामिल हैं। इन पदों हेतु उम्मीदवारो को शैक्षणिक योग्यता हेतु अनुसार 10$2/इन्टरमीडियट (केन्द्रीय अथवा राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त) में न्युनतम 50 प्रतिशत अंक, व अग्रेजी विषय मे भी 50 प्रतिशत अंक उत्तीर्ण किया जाना अनिवार्य किया गया है।

पढ़ें- 7th Pay Commission, असिस्टेंट प्रोफेसर के 38 पदों पर भर्ती, कब और कैसे करना ह..

इसके साथ ही शारीरिक योग्यता परीक्षण के तहत 1.6 किमी. की दौड़ शामिल किया गया है जिसे 6 मिनट 30 सेकेण्ड में पूरा करना होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को 10 पूशअप एवं 10 सिटअप तथा 20 उठक बैठक भी फिजिकल फिटनेस टेस्ट के तहत शामिल है। फिजिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को अंग्रेजी एवं तर्कशक्ति तथा सामान्य जागरूकता (अवधि 45 मिनट), एटी-1 अनुकूलन परीक्षा (30 मिनट), एटी-2 अनुकूलन परीक्षा-2 में लिखित परीक्षा देनी होगी। अभ्यर्थियों के हाथों मे टैटू की स्वीकार्यता या अस्वीकार्यता का निर्णय का अधिकार चयन केन्द्र पर निर्भर रहेगा। स्थायी शारीरिक टैटू वाले उम्मीदवारों को टैटू के आकार एंव प्रकार विवरण के साथ, टैटू के दो रंगीन साइज फोटो रैली स्तर पर प्रस्तुत करना होगा।

पढ़ें- SBI करेगा SCO के 477 पदों पर भर्ती, 30 सितंबर आवेदन की आखिरी तारीख….

अभ्यर्थियों के आवश्यक प्रमाण पत्र में 10 पासपोर्ट आकार के रंगीन नवीनतम फोटो, 10 एंव 12 कक्षा के प्रमाण पत्र दो सफेद रंग के निर्धारित साइज के लिफाफे, एनसीसी (यदि हो तो) प्रमाण पत्र की मूलप्रति, प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र, सभी दस्तावेजों की मुल प्रति एंव 3 स्वंय सत्यापित फोटो कापी एवं रबर, पंेन्सिल, पेन, अनिवार्य किया गया हैं। भर्ती रैली मे कोई भी आवेदन पत्र आवश्यक नही है। इसके लिए आयु सीमा 19 जुलाई 1999 से एक जुलाई 2003 तक निर्धारित है। और यह भर्ती केवल अविवाहित युवको के लिए है।

पढ़ें- ये दो पापुलर ऐप्स सुन रहे आपकी निजी बातेें और ऐठ रहे पैसा, गूगल ने …

16 अक्टूबर 2019 को जिला बेमेतरा सहित रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, जशपुर, कवर्धा, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, सरगुजा, एवं सुरजपुर, 13 अक्टूबर को जिला सहित दुर्ग, बालोद, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, रायगढ़, राजनंदगांव एवं सुकमा के लिए रैली सुबह 4 बजे शुरू होगी। अधिक जानकारी के लिए वायु सेना की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियन एयर फोर्स डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर लॉग इन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस संबध मे अधिक जानकारी के लिए जिले के अभ्यर्थी जिला रोजगार एंव स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा अथवा वायु सेना भर्ती कार्यालय भोपाल (दूरभाष क्रमांक 07755-2661955) एंव वेबसाईट डब्लूडब्लूडब्लू एयरमेन्स्लेक्शन डॉट सीडीएसी डॉट इन (www-airmenslection.cdac.in) email-co.15ase-mp/gov.in से संपर्क कर सकते है।

पढ़ें- 10वीं पास के लिए 10 हजार वैकेंसी, फिर बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख

टॉयलेट में बच्चे का जन्म

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/sVXGGm4-h4Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>