BSF Recruitment 2025: BSF में कांस्टेबल के पदों पर बिना लिखित परीक्षा के हो रही बंपर भर्ती, तुरंत ऐसे करें अप्लाई

BSF Recruitment 2025: BSF में कांस्टेबल के पदों पर बिना लिखित परीक्षा के हो रही बंपर भर्ती, तुरंत ऐसे करें अप्लाई

BSF Recruitment 2025: BSF में कांस्टेबल के पदों पर बिना लिखित परीक्षा के हो रही बंपर भर्ती, तुरंत ऐसे करें अप्लाई

(BSF Recruitment 2025, Image Credit: ANI News)

Modified Date: July 31, 2025 / 02:56 pm IST
Published Date: July 31, 2025 2:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुल पदों की संख्या: 241 (128 पुरुष, 113 महिला)
  • आवेदन की अंतिम तारीख: 20 अगस्त 2025
  • सैलरी रेंज: ₹21,700 से ₹69,100 + सरकारी भत्ते

BSF Recruitment 2025: अगर आप अच्छे खिलाड़ी हैं और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने GD कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 के तहत वैकेंसी निकाली है जिसमें आवेदन करने के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 20 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या

इस भर्ती के तहत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के पद पर कुल 241 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 128 पद पुरूषों के लिए और 113 पदो पर महिलाओं के लिए है।

आयु सीमा और शारीरिक मानदंड

आवेदकों की उम्र 1 अगस्त 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी। वहीं पुरूष वर्ग के लिए ऊंचाई न्यूनतम 170 सेमी और महिलाओं के लिए न्यूनतम 157 सेमी होना आवश्यक है। आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।

 ⁠

आवश्यक योग्यता

उम्मीदवार 10वीं पास होना आवश्यक है।
साथ ही खिलाड़ी ने किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो या पदक विजेता हो।
21 अगस्त 2023 से 20 अगस्त 2025 के बीच किसी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले भी पात्र होंगे।

सैलरी कितनी मिलेगी?

इस भर्ती में चयन होने वाले उम्मीदवार को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये (बेसिक पे) प्रति माह तक। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
  • फिजिकल टेस्ट (PST)
  • मेरिट लिस्ट
  • मेडिकल एग्जामिनेशन (DME)

नोट- इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 147.20 रुपये
SC/ST और महिला अभ्यर्थियों को फीस में छूट दी गई है।

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन करके यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं।
  • लॉगिन करके मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
  • फाइनल सबमिट करके फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।