बीएसएफ करेगा 1763 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

बीएसएफ करेगा 1763 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - February 20, 2019 / 11:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 12:51 PM IST

नई दिल्ली। बीएसएफ पुरुष और महिलाओं के लिए कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें 1763 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जिसमें दर्जी, कुक, स्वीपर, नाई, वेटर, डब्ल्यू / सी, डब्ल्यू / एम और अन्य के विभिन्न पदों के लिए 1763 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च है। वहीं उत्तर पूर्वी राज्यों, लद्दाख क्षेत्रों आदि जैसे दूर दराज के क्षेत्रों के लिए अंतिम तिथि 18 मार्च, 2019 है।

पढ़ें-दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्द कर..

BSF कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10 पास होना आवश्यक है। साथ ही जिस पद के लिए वह आवेदन करने वाले हैं उसमें 2 साल का अनुभव होना अनिवार्य है। ट्रेड में कम से कम एक साल के अनुभव के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व्यावसायिक प्रशिक्षण से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। आयु सीमा : भर्ती में 18 साल से 23 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की विस्तृत जानकारी आप बीएसएफ के ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।