CBSE Topper Savi Jain: आईएएस बनकर देशसेवा करना चाहती हैं 12वीं CBSE की नेशनल टॉपर सावी जैन.. हासिल किये हैं 500 में 499 अंक

इस साल 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 88.39% रहा जबकि 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत 93.66% दर्ज किया गया।

CBSE Topper Savi Jain: आईएएस बनकर देशसेवा करना चाहती हैं 12वीं CBSE की नेशनल टॉपर सावी जैन.. हासिल किये हैं 500 में 499 अंक

CBSE 12th Topper Savi Jain Interview || Image- IBC24 News File

Modified Date: May 14, 2025 / 09:50 am IST
Published Date: May 14, 2025 9:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • सावी जैन ने 500 में से 499 अंक लाकर देशभर में टॉप किया।
  • सावी जैन ने आईएएस बनने की इच्छा जताई, रोज 4-5 घंटे की पढ़ाई करती थीं।
  • इस साल 12वीं का पास प्रतिशत 88.39% रहा, लड़कियां फिर से लड़कों से आगे रहीं।

CBSE 12th Topper Savi Jain Interview: नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार 88.39% छात्र पास हुए। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले बेहतर है।

Read More: Persona Non Grata: भारत में रहकर भारत की जासूसी कर रहा था पाकिस्तानी अफसर.. दिया गया 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश

उत्तर प्रदेश के शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सावी जैन ने 500 में से 499 अंक पाकर देशभर में टॉप किया है। सावी ने कहा कि वह आईएएस अफसर बनना चाहती हैं और सिविल सेवा में जाना चाहती हैं।

 ⁠

CBSE 12th Topper Savi Jain Interview: न्यूज एजेंसी ANI से हुई बातचीत में सावी ने कहा “मैं बहुत खुश हूं। मेरे परिवार और शिक्षकों ने मुझे खूब सपोर्ट किया। मेरे विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी और चित्रकला थे। इनमें से चार में मुझे पूरे अंक मिले। मैं रोज 4-5 घंटे खुद पढ़ाई करती थी।”

cbse 12th topper savi jain marksheet: शामली जिले की सावी जैन 499 अंक हासिल कर बनीं टॉपर, मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश - cbse 12th result 2025 topper saavi jain 499 marks shamli uttar pradesh -

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को बधाई दी।

CBSE 12th Topper Savi Jain Interview: पीएम मोदी ने कहा, “जो छात्र पास हुए हैं उन्हें बहुत बधाई। जो छात्र रिजल्ट से निराश हैं, उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि एक परीक्षा आपकी जिंदगी तय नहीं करती।”

इसी तरह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि, “आपकी सफलता आपकी मेहनत, अनुशासन और फोकस का नतीजा है।”

Read Also: Raipur Crime News: क्राइम ब्रांच की टीम ने बीजेपी पार्षद को किया गिरफ्तार, सट्टा खाईवाली के आरोप में हुई बड़ी कार्रवाई 

CBSE 12th Topper Savi Jain Interview: बता दें कि, इस साल 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 88.39% रहा जबकि 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत 93.66% दर्ज किया गया। बात छात्र और छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत की करें तो 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत: 91% (लड़कों से 5.94% ज्यादा) जबकि 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत: 95% (लड़कों से 2.37% ज्यादा) रहा। इस साल कुल 22,38,827 छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें पास हुए स्टूडेंट्स की संख्या 20,95,467 रही। बता दें कि, 10वीं की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown