CBSE 12th Topper Savi Jain Interview || Image- IBC24 News File
CBSE 12th Topper Savi Jain Interview: नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार 88.39% छात्र पास हुए। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले बेहतर है।
उत्तर प्रदेश के शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सावी जैन ने 500 में से 499 अंक पाकर देशभर में टॉप किया है। सावी ने कहा कि वह आईएएस अफसर बनना चाहती हैं और सिविल सेवा में जाना चाहती हैं।
CBSE 12th Topper Savi Jain Interview: न्यूज एजेंसी ANI से हुई बातचीत में सावी ने कहा “मैं बहुत खुश हूं। मेरे परिवार और शिक्षकों ने मुझे खूब सपोर्ट किया। मेरे विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी और चित्रकला थे। इनमें से चार में मुझे पूरे अंक मिले। मैं रोज 4-5 घंटे खुद पढ़ाई करती थी।”
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को बधाई दी।
CBSE 12th Topper Savi Jain Interview: पीएम मोदी ने कहा, “जो छात्र पास हुए हैं उन्हें बहुत बधाई। जो छात्र रिजल्ट से निराश हैं, उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि एक परीक्षा आपकी जिंदगी तय नहीं करती।”
इसी तरह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि, “आपकी सफलता आपकी मेहनत, अनुशासन और फोकस का नतीजा है।”
CBSE 12th Topper Savi Jain Interview: बता दें कि, इस साल 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 88.39% रहा जबकि 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत 93.66% दर्ज किया गया। बात छात्र और छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत की करें तो 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत: 91% (लड़कों से 5.94% ज्यादा) जबकि 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत: 95% (लड़कों से 2.37% ज्यादा) रहा। इस साल कुल 22,38,827 छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें पास हुए स्टूडेंट्स की संख्या 20,95,467 रही। बता दें कि, 10वीं की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई थी।
#WATCH | Shamli, Uttar Pradesh | Savi Jain of Shamli’s Scottish International School topped the country by securing 499 marks out of 500 in the CBSE Class XII board examination 2025. (13.05)
She says, “I am very happy. Everyone is happy. My family and my teachers are very happy.… pic.twitter.com/KFdfezqQzr
— ANI (@ANI) May 14, 2025