12वीं कक्षा के रिजल्ट की गिनती में CBSE करेगा स्कूलों की मदद, पोर्टल के जरिए अंक जमा करने 15 जुलाई की समयसीमा तय | CBSE creates portal to help schools calculate class XII results

12वीं कक्षा के रिजल्ट की गिनती में CBSE करेगा स्कूलों की मदद, पोर्टल के जरिए अंक जमा करने 15 जुलाई की समयसीमा तय

12वीं कक्षा के रिजल्ट की गिनती में CBSE करेगा स्कूलों की मदद, पोर्टल के जरिए अंक जमा करने 15 जुलाई की समयसीमा तय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : June 22, 2021/8:48 am IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के परिणामों की गणना के लिए एक पोर्टल बनाया है ताकि अंकों/ग्रेड का व्यवस्थित ढंग से आकलन किया सके और समय की बचत हो। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीबीएसई ने “बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए अंकों के सारणीकरण के लिए नीति” जारी की है। इस संबंध में, सीबीएसई ने अपने स्कूलों के परिणाम की तैयारी में परिणाम समिति/ स्कूलों की सहायता करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत बोर्ड के आईटी विभाग ने एक पोर्टल तैयार किया है जो बारहवीं कक्षा के परिणामों की गणना के लिए सभी संबंधित स्कूलों को सुविधा प्रदान करेगा।

read more: राजधानी समेत कई जिलों में झूमकर बरसे बादल, मौसम विभाग ने जारी की तेज बारिश की चेतावनी

बोर्ड के आईटी विभाग के निदेशक अंतरिक्ष जौहरी ने कहा कि सीबीएसई से सबंद्ध स्कूलों के छात्रों के अंकों की गणना के लिये उपलब्ध परिणाम के आधार पर एक प्रणाली तैयार की गई है। दूसरे बोर्ड के संदर्भ में सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालयों की मदद से गणना करने के लिये परिणाम संबंधी आंकड़े जुटायेगी। सीबीएसई का कहना है कि यह प्रणाली गणना के काम के बोझ को कम करेगी, लगने वाले समय और कई अन्य परेशानियों को भी कम करेगी।

read more: 2024 में मोदी सरकार का जाना तय, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस…

कोविड-19 महामारी के कारण सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम के संबंध में इन दोनों कक्षाओं के लिये वैकल्पिक मूल्यांकन नीति की घोषणा की है। स्कूलों से 10वीं कक्षा के अंक 30 जून तक जमा करने को कहा गया है जबकि 12वीं कक्षा के लिये स्कूलों को 15 जुलाई की समयसीमा दी गई है ।

सीबीएसई दसवीं कक्षा, 11वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के परिणामों के आधार पर 12वीं कक्षा के छात्रों के अंक मूल्यांकन में क्रमश: 30:30:40 का फार्मूले पर कर रहा है ।