CG Govt. Recruitment 2024: प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में होगी 558 नए पदों पर भर्ती.. मेडिकल स्टूडेंट्स के पास होगा सरकारी नौकरी का सुनहरा मौक़ा | CG Health Department Recruitment 2024

CG Govt. Recruitment 2024: प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में होगी 558 नए पदों पर भर्ती.. मेडिकल स्टूडेंट्स के पास होगा सरकारी नौकरी का सुनहरा मौक़ा

Edited By :   Modified Date:  February 23, 2024 / 08:50 AM IST, Published Date : February 23, 2024/8:23 am IST

रायपुर: प्रदेश के परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री ने युवाओ को बड़ी सौगात देते हिये ऐलान किया हैं कि उनके विभाग के द्वारा 165 नए पदों का सृजन करते हुए उनमें भर्तियां की जाएँगी।

Naxalites Latest News: नक्सलियों का खूनी खेल.. 2 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट.. दोनों पर मुखबिरी का शक था, जिम्मेदारी भी ली

स्वास्थ्य मंत्री ने गुरूवार को सदन में बताया कि हमने वर्ष 2024-25 के बजट में राज्य के 5 नये जिलों सक्ती, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर एवं सारगंढ-बिलाईगढ़ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के लिए 165 नए पदों का प्रावधान किया है। मनेन्द्रगढ़ एवं कुनकुरी में 220 बिस्तर अस्पताल खोलने के साथ ही इनके भवन निर्माण का भी प्रावधान किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़गवां का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन, बिलासपुर उच्च न्यायालय के आवासीय परिसर में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा कुरूद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 50 बिस्तर से 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन का प्रावधान आगामी वर्ष के बजट में रखा गया है।

Manohar Joshi Latest News: हार्ट अटैक से पूर्व मुख्यमंत्री का निधन.. कराया गया था अस्पताल में भर्ती, आज सुबह ली आखिरी साँस

स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में बताया कि दूर-दराज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने नए बजट में 393 लैब टेक्निशियन के नवीन पदों का सृजन किया गया है। साथ ही दूरस्थ अंचलों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु 57 नए मोबाइल मेडिकल यूनिट का भी इस बजट में प्रावधान किया गया है।

18 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में बताया कि वर्ष 2024-25 के बजट में 18 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का प्रावधान किया गया है। ये नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम गोडखाम्ही अखरार, डिडोरी (ची) जिला मुंगेली, गोलावण्ड जिला कोण्डागाव, नगर निगम चिरमिरी अन्तर्गत कोरिया कालरी, ग्राम सेवारी जिला बलरामपुर, ग्राम पोडागुडा एवं चितापुर जिला बस्तर, ग्राम मुरमा, जिला बैकुण्ठपुर ग्राम पंचायत करदेगा, ग्राम पेटामारा (अंकिरा), ग्राम गन्झियाडीह, ग्राम केराडीह एवं सिरिमकेला जिला जशपुर तथा रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा एवं जगदलपुर एयरपोर्ट में खोले जाएंगे।