पॉवर कंपनी में सहायक-कनिष्ठ अभियंता के लिए 30-31 मई को कंप्यूटर परीक्षा

पॉवर कंपनी में सहायक-कनिष्ठ अभियंता के लिए 30-31 मई को कंप्यूटर परीक्षा

पॉवर कंपनी में सहायक-कनिष्ठ अभियंता के लिए 30-31 मई को कंप्यूटर परीक्षा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: May 23, 2018 11:25 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी सहायक/कनिष्ठ अभियंता(प्रशिक्षु) के पदों पर चयनीत उद्दीवारों के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 30 और 31 मई का आयोजित की है। परीक्षा के योग्य उम्मीदवारों को पंजीकृत ईमेल पते पर ई-एडमिट कार्ड भेजी गई है। उम्मीदवार पॉवर कंपनी की वेबसाइट से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- बघेल ने सरकार पर साधा निशाना-माओवादियों से केवल सीएम सुरक्षित,कांग्रेस को नहीं है भय

 ⁠

एडमिट कार्ड से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए बनाए गए सुविधा केंद रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जगदलपुर और अंबिकापुर स्थित पॉवर कंपनी के क्षेत्रीय मुख्यालय दिनांक 29.05.2018 को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक खुले रहेंगे. इस संबंध में विस्तृत जानकारी पॉवर आप कंपनी की वेबसाइट www.cspc.co.in में Recruitment tab में ले सकते हैं।

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में