Contract Employee Regularization: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के नए नियम पर विवाद, कैबिनेट की मंजूरी के बाद सामने आया 2023 का आदेश

Contract Employee Regularization update: उपनल कर्मी खुद को नियमितीकरण से दूर रखे जाने पर नाराज हो गए हैं। साथ ही दस्तावेजों के साथ कुछ ऐसे सवाल भी उनकी जुबान पर हैं जो कि सरकारों की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हैं।

Contract Employee Regularization: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के नए नियम पर विवाद, कैबिनेट की मंजूरी के बाद सामने आया 2023 का आदेश

Contract Employee Regularization

Modified Date: August 23, 2024 / 10:19 pm IST
Published Date: August 23, 2024 10:17 pm IST

देहरादून: Contract Employee Regularization इसी महीने की 17 तारीख को उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने संविदा कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर नई नियमावली बनाने पर हरी झंडी दी है। लेकिन अब एक नया विवाद खड़ा होता दिख रहा है। दरअसल, उपनल कर्मी खुद को नियमितीकरण से दूर रखे जाने पर नाराज हो गए हैं। साथ ही दस्तावेजों के साथ कुछ ऐसे सवाल भी उनकी जुबान पर हैं जो कि सरकारों की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हैं।

दैनिक कर्मचारियों को रखने पर रोक

उत्तराखंड में 6 फरवरी 2003 को शासन ने संविदा, तदर्थ और दैनिक वेतन पर कर्मचारियों को रखे जाने के लिए पूरी तरह रोक लगा दी थी। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि किसी विभाग को कर्मचारियों की जरूरत होगी तो उसके लिए कार्मिक विभाग की अनुमति के बाद मंत्रिमंडल के अनुमोदन के साथ ही एक निश्चित समय तक के लिए ही कर्मचारी रखे जाएंगे।

कई विभाग कर्मचारियों को कर रहे मासिक भुगतान

अहम बात ये है कि 15 नवंबर 2023 को अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद वर्धन ने एक बार फिर अपने आदेश में 2003 के इस आदेश का जिक्र करते हुए स्पष्ट किया कि संविदा, तदर्थ या दैनिक वेतन के रूप में कर्मचारियों की तैनाती पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद भी कई विभाग अपने स्तर पर कर्मचारियों को मासिक रूप से वेतन भुगतान कर रहे हैं।

 ⁠

read more; Nepal Bus Accident Update : नेपाल बस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 27 लोगों ने गंवाई जान, कई घायल 

कर्मचारी संगठन ने उठाई आवाज

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन के आदेश में साल 2003 के पुराने आदेश का जिक्र करना यह स्पष्ट करता है कि संबंधित आदेश अब भी लागू है। ऊर्जा विभाग में उपनल कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब 2003 से ही राज्य में तदर्थ, संविदा या दैनिक वेतन के रूप में कर्मचारियों की नियुक्ति पर रोक है तो फिर संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के लिए नियमावली सरकार किस आधार पर और किसके लिए ला रही है।

कर्मचारी संगठन ने उठाए कई सवाल

ऐसे भी सवाल उठ रहा है कि जब 2003 से ही कर्मचारियों की तैनाती पर रोक लगाई गई है तो फिर किस नियम के तहत विभागों ने कर्मचारियों की संविदा पर भर्ती की है। साल 2003 में रोक लगाई जाने के बाद सरकार ने ही उपनल का गठन करते हुए इसके जरिए आउटसोर्स कर्मियों की तैनाती के निर्देश जारी किए थे। उपनल कर्मचारी की तैनाती के दौरान विभिन्न नियमों का पालन भी किया गया। लेकिन उनके नियमितीकरण पर सरकार कोई बात नहीं कर रही।

read more: School Closed Latest News : शनिवार को आंगनबाड़ी और सभी स्कूल रहेंगे बंद, कलेक्टर का फैसला, सामने आई ये बड़ी वजह 

संविदा कर्मियों पर दरियादिली

उत्तराखंड में धामी सरकार ने पहली बार संविदा कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर चर्चा नहीं की है। इससे पहले 2011 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने संविदा कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर पॉलिसी तैयार करते हुए 10 साल सेवा देने वाले संविदा कर्मियों को नियमित करने का फैसला किया था। इसके बाद 2013 में इस पॉलिसी की जगह एक नई पॉलिसी लाई गई और कांग्रेस सरकार ने 5 साल की सेवा देने वाले संविदा कर्मियों को नियमित करने का प्रावधान रखा।

हाईकोर्ट की शरण में गए थे कर्मचारी

साल 2016 में भी एक नई पॉलिसी आई जिसमें 5 साल के इसी नियम को आगे बढ़ाया गया। हालांकि इसके खिलाफ कुछ कर्मचारी कोर्ट पहुंच गए और हाईकोर्ट ने 2016 की पॉलिसी को रद्द करने का निर्णय सुनाया। हाईकोर्ट के इस आदेश के दौरान नई पॉलिसी पर जो बात कही गई, उसी के तहत अब धामी सरकार संविदा कर्मियों के नियमितीकरण का रास्ता तैयार कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com