दिव्यांग युवती बनी जरूरतमंदों का सहारा, रियूजेबल मॉस्क बांटने से मिली प्रसिद्धि, कलेक्टर भी हुए मुरीद

दिव्यांग युवती बनी जरूरतमंदों का सहारा, रियूजेबल मॉस्क बांटने से मिली प्रसिद्धि, कलेक्टर भी हुए मुरीद

दिव्यांग युवती बनी जरूरतमंदों का सहारा, रियूजेबल मॉस्क बांटने से मिली प्रसिद्धि, कलेक्टर भी हुए मुरीद
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: April 18, 2020 4:14 am IST

नारायणपुर। विश्व्यापी महामारी कोरोना संक्रमण से हर तबके के लोग लड़ाई लढ़ रहे हैं, कोरोना के खिलाफ जंग में एक ऐसी दिव्यांग लड़की जो बोल नहीं सकती सुन नहीं सकती वह भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। दिव्यांग लड़की लीना जो जन्म से मूक-बधिर है उसके द्वारा बनाए गए रियूजेबल मॉस्क आज नारायणपुर जिले के हर कोने में रहने वाले जरूरतमंदों के काम आ रहे हैं। ये मॉस्क लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में अपनी अलग भूमिका निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:कोरोना से लड़ने सरकार ने बनाई सलाहकार समिति, कैलाश सत्यार्थी और निर्मला बुच समेत कई अन्य सदस्य शा…

यह खबर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में स्थित गांव नाउमुंजमेटा की है। हर कोई सामान्य व्यक्ति कुछ न कुछ काम करता है, पर इसकी बात अलग है। वह दुनिया की सभी बातों से अन्जान है। लीना जन्म से ही बोल और सुन नहीं सकती लेकिन आज कोरोना महामारी से बचाने के लिए वह निःशुल्क मास्क बना रही है। लीना 23 वर्ष की हो चुकी है, पर वह नहीं जानती कोरोना वायरस क्या है। बस सिर्फ उसे पता है, कि कुछ ऐसी बीमारी तो है जो दिखती नहीं लेकिन उससे सब भयभीत हैं और उसके बचाव के लिए मुंह पर कपड़ा बाधें हुए हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: इंदौर में कोरोना के 50 नए मरीज और मिले, राज्य में संक्रमितों की संख…

मां ने उसको उसकी भाषा में ही समझाया और वह समझ गयी। आज यह दिव्यांग खुद ही जरूरतमंदों के लिए सहारा बनी हुई है। दिनभर में वह लगभग 75-80 मॉस्क बना लेती है। जो जिले के गांव-देहातों में जरूरतमंदों को दिए जा रहे हैं। यह बात जब जिला पंचायत के अधिकरियों को पता चली तो जिले के कलेक्ट्रर ने लीना के कार्य की सराहना करते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश देकर, लीना द्वारा बनाए जा रहे मास्क को विहान योजना के अंतर्गत जरुरतमन्दों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। वही अब लीना द्वरा बनाए जाने वाले मास्क पूरे जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव में उपयोगी बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर पुलिस की मुहिम, यमराज की वेशभूषा में लोगों को घर पर रहने की क…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com