railway vacancy 2023

रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका, 4000 से अधिक पदों पर निकली vacancy,10वीं पास भी कर सकते है आवेदन, देखें डिटेल

Great opportunity to get a job in Railways, vacancy for more than 4000 posts :आवेदन की आखिरी तारीख 29 जनवरी 2023 है

Edited By :   Modified Date:  January 3, 2023 / 04:45 PM IST, Published Date : January 3, 2023/4:42 pm IST

railway vacancy 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे में जॉब करने का शानदार मौका है। दक्षिण-मध्य रेलवे ने कैरेज वर्कशॉप, वैगन वर्कशॉप, लोको शेड, डिपो आदि में विभिन्न ट्रेड्स में 4000 से अधिक अप्रेंटिसशिप जॉब के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुकी है। क्षण मध्य रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसी मैकेनिक, कारपेंटर, डीजल मेकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, फिटर, मशीनिस्ट, मेकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस, मिलराइट मेंटेनेंस, पेंटर और वेल्डर ट्रेड के लिए कुल 4103 अप्रेंटिस की वैकेंसी है. इसमें 1460 वैकेंसी फिटर ट्रेड और 1019 इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के लिए वैकेंसी हैं।

railway vacancy 2023: इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना है वे जल्द ही रैलीवे की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 जनवरी 2023 को रात 11 बजकर 59 बजे तक है। 2023 ने पहली बार रेलवे ने इतने पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार जो रेलवे में नौकरी करना चाहते है वे जल्द ही मौके का फायदा उठाए।

यह भी पढ़े : New Year के दिन युवाओं ने पी 9 करोड़ रुपये की शराब, प्रदेश के इस जिले में सबसे अधिक हुई खपत…..जानें

SCR Recruitment 2023 : यहां देखे वैकेंसी डिटेल

 South Central Railway Recruitment 2023, SCR Apprentice, RRC SCR Apprentice Recruitment 2023, South Central Railway, latest naukri jobs, jobs news hindi, 10th pass govt jobs, latest jobs news update, rojgar samachar, रेलवे भर्ती 2023, दक्षिण मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023, ट्रेड अप्रेंटिस वैकेंसी, जॉब न्यूज हिंदी, 10वीं पास के लिए नौकरियां, दक्षिण मध्य रेलवे भर्ती, रोजगार समाचार, रोजगार समाचार न्यूज हिंदी
SCR Recruitment 2023 : जाने आवेदन शुल्क

एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार- आवेदन फ्री
अन्य- 100 रुपये

SCR Recruitment 2023 : जाने क्या है भर्ती के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.

railway vacancy 2023: यहां देखे आयु सीमा-

उम्र 30 दिसंबर 2022 को कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी-एनसीएल वर्ग के कैंडिडेट्स को 3 सााल की छूट मिलेगी.