Haryana Constable Bharti 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस कांस्टेबल के पद पर निकली भर्ती, इस दिन है आवेदन की आखिरी तारीख
Haryana Constable Bharti 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस कांस्टेबल के पद पर निकली भर्ती, इस दिन है आवेदन की आखिरी तारीख
MP Police Bharti 2025 | Source : File Photo
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 6000 कॉन्स्टेबल पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी, इनमें से 5 हजार पद पुरुषों के लिए और 1000 पद महिलाओं के लिए हैं। इनके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फिर से खोल दिया गया है।
शैक्षणिक योग्यात/ आयु सीमा
इसमें आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना जरूरी है। इसमें उन्हीं उम्मीदवारों को मान्यता दी जाएगी, जिन्होंने 10वीं तक मुख्य विषय के तौर पर हिंदी या संस्कृत की पढ़ाई की हो। वहीं इसकी आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी
इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 21,900 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
सिलेक्शन प्रक्रिया
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के पद पर चयनित होने के लिए क्वालिफाइंग टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) और नॉलेज टेस्ट पास करना होगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को 21,700 (लेवल-3) सेल-1 के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। पुरुष कैंडिडेट्स को 2.5 किमी की रेस 12 मिनट में पूरी करनी होगी, महिला उम्मीदवारों को 1 किमी रेस 6 मिनट में पूरी करनी होगी और एक्स सर्विसमैन कैंडिडेट को 1 किमी रेस 5 मिनट में पूरी करनी होगी।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
पब्लिक नोटिस में जाकर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
इसमें दिए गए https://adv062024.hryssc.com/ लिंक पर क्लिक करें।
नए पोर्टल पर न्यू कैंडिडेट लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Facebook



