हरियाणा बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट घोषित, यहां www.bseh.org.in देखें नतीजे

हरियाणा बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट घोषित, यहां www.bseh.org.in देखें नतीजे

  •  
  • Publish Date - May 21, 2018 / 10:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 02:48 AM IST

HBSE 10th Result 2018 : बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा के 10 वीं के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल  साइट www.bseh.org.in  पर जारी किए गए हैं।  बोर्ड (HBSE)10वीं की परीक्षा में 3,83,499 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.

 

स्टेप बाई स्टेप रिजल्ट (HBSE 10th Result 2018) चेक करें 

१. ओफ़फिशिअल वेबसाइट पर लोग इन करें www.bseh.org.in

२. रिजल्ट टैब पर क्लिक करें

३. रिजल्ट देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

४. अपना नाम और रोल नंबर एंटर करें 

५. रिजल्ट पर क्लिक करें

ये भी पढ़े – हाईवे पर तड़पता रहा युवक, तमाशबीन बने रहे लोग, IBC24 ने मदद की और पहुंचाया अस्पताल

बस इन आसान स्टेप के साथ आप अपना रिजल्ट देख सकते है और प्रिंट आउट भी ले सकते है 

SMS के द्वारा भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है 

स्टूडेंट्स RESULTHB10<space>ROLLNUMBER – to 56263 पर मैसेज भेजकर भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 8th  मार्च से लेकर 30 मार्च तक चली थी ,  2017 में 318000  छात्रों ने परीक्षा दी थी और इस साल यानी 2018  में 3,83,499 छात्रों ने परीक्षा दी है| HBSE 10th Result 2018 से जुड़ी ख़बरों के लिए बने रहिये IBC24.in  के साथ

वेब डेस्क IBC24