JEE Main Final Answer Key: जेईई मेन फाइनल आंसर की जारी, इतने सवाल किए गए ड्रॉप, जानें कैसे करें डाउनलोड
JEE Main Final Answer Key: जेईई मेन फाइनल आंसर की जारी, इतने सवाल किए गए ड्रॉप, जानें कैसे करें डाउनलोड
JEE Main Final Answer Key। Image Credit: IBC24 File
- JEE मेन 2025 की फाइनल आंसर की जारी
- स्टूडेंस एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं
- 22 से 30 जनवरी 2025 के बीच हुई थी जेईई मेन की परीक्षा
नई दिल्ली। JEE Main Final Answer Key: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने JEE मेन 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। ऐसे में स्टूडेंस एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं। बता दें कि, जेईई मेन की परीक्षा 22 से 30 जनवरी 2025 के बीच हुई थी। वहीं इस फाइनल आंसर की में 12 प्रश्न हटाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर सवाल फिजिक्स के हैं। यहां पर हटाए गए प्रश्नों के नंबर चेक कर सकते हैं।
कब आयोजित की गई थी परीक्षा
बता दें कि, जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 2 पालियों में हुई थी। इसकी पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 6 बजे के बीच हुई थी। जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी फाइनल आंसर की रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा से 12 सवाल ड्रॉप किए हैं। जेईई मेन रिजल्ट कल या परसों जारी किया जा सकता है। एनटीए की वेबसाइट पर भी सरकारी रिजल्ट की डेट 12 फरवरी लिखी हुई है।
आंसर की कैसे डाउनलोड करें?
आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in और jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए आंसर की लिंक पर क्लिक कर लें।
इसके बाद बटन पर क्लिक करके फाइनल आंसर की आपकी स्क्रीन पर दिखेगी।
उम्मीदवारों को इस बात की सलाह दी जाती है कि भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर सेव कर लें।
कहां जारी होगा रिजल्ट ?
JEE Main Final Answer Key: जेईई मेन रिजल्ट 12 फरवरी 2025 तक जारी होने की उम्मीद है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ही चेक किया जा सकेगा। पिछले साल एनटीए ने जेईई मेन रिजल्ट सुबह 8 बजे के आस-पास जारी किया गया था।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



