KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए इस तारीख से भरें जाएंगे फॉर्म, यहां देखें पूरी जानकारी

KVS Admission 2024: आपको बता दें कि हाल ही में केवीएस के टेस्टिंग पोर्टल https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html पर यह जानकारी दी गई थी कि पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 1 अप्रैल, 2024 से फॉर्म भरे जाएंगे।

KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए इस तारीख से भरें जाएंगे फॉर्म, यहां देखें पूरी जानकारी

KVS Admission 2024

Modified Date: March 27, 2024 / 11:17 am IST
Published Date: March 27, 2024 11:13 am IST

KVS Admission 2024:  नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय द्वारा पहली कक्षा में एडमिशन के लिए हर साल नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। जिन छात्रों को केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश चाहिए वे एक तय समय के अंदर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस साल आवेदन की प्रक्रिया पहली अप्रैल से शुरू होने जा रही है।

आपको बता दें कि हाल ही में केवीएस के टेस्टिंग पोर्टल https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html पर यह जानकारी दी गई थी कि पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 1 अप्रैल, 2024 से फॉर्म भरे जाएंगे।

हालांकि, इस बार आवेदन करने के लिए कितने दिन का समय मिलेगा? इसकी जानकारी पोर्टल पर नहीं दी गई । लेकिन इस सूचना के जारी होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब किसी भी दिन केवीएस पहली कक्षा के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर सकता है। हालांकि, टेस्टिंग पोर्टल Under maintenance चल रहा है। वहीं, ऑफिशियल वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/admission/ पर इस संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की गई है। इसलिए अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें अपडेट जानकारी मिलती रहे।

 ⁠

छात्र की उम्र सीमा और दस्तावेज: KVS Class 1st Admission 2024

KVS Admission 2024:  पैरेंट्स ध्यान रखें कि वे अपने बच्चे का एडमिशन केवीएस स्कूलों में कराने का सोच रहे हैं तो अभी से कुछ दस्तावेजों को तैयार रखें, जिससे उन्हें फॉर्म भरते वक्त दिक्कत न हो। वहीं, अभिभावकों को, जिन डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखना चाहिए, इनमें- जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, बच्चे की तस्वीर, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र वैलिड फोन नंबर, वैलिड ईमेल एड्रेस सहित अन्य दस्तावेज तैयार रखें।

केंद्रीय विद्यालय पहली कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 6 साल होना जरूरी है। इससे कम आयु वाले कैंडिडेट्स का फॉर्म पहली कक्षा के लिए मान्य नहीं होगा।

read more:  पूर्व सीएम शिवराज का लाड़ली बहनों को संदेश, ‘आपकी जिंदगी में खुशहाली लाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा’

read more:  लोस चुनाव: शिवसेना (यूबीटी) ने 16 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, गीते और सावंत के नाम


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com