CG Open School: ओपन स्कूल की परीक्षा में आवेदन की आज अंतिम तिथि, कल से लगेगा इतना लेट फीस
CG Open School Latest Update, last date for application : CG Open School: ओपन स्कूल की परीक्षा में आवेदन की आज अंतिम तिथि, कल से लगेगा इतना लेट फीस
Education Department Extends winter Vacation
रायपुर। CG Open School : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा में आवेदन के लिए आज अंतिम तिथि है। आज के बाद आवेदन करने वालों को विलंब शुल्क लगेगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी है।
CG Open School : बता दें ओपन स्कूल की परीक्षा के आज यानी 31 दिसंबर अंतिम तिथि रखी गई है। इसके बाद 1 जनवरी से लेट फीस के साथ आप आवेदन कर सकेंगे। बता दें छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने विलंब फीस 500 रुपये रखी है। इसका मतलब 1 जनवरी से 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ जमा फॉर्म किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप Sos.cg.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं।

Facebook



