एलआईसी करेगा ADO के 8,541 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट के लिए गोल्डन चांस.. देखें डिटेल

एलआईसी करेगा ADO के 8,541 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट के लिए गोल्डन चांस.. देखें डिटेल

  •  
  • Publish Date - June 5, 2019 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 10:44 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अप्रेंटिस डवलपमेंट ऑफिसर्स ADO के देश भर के कार्यालयों में खाली पड़े 8,581 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।  एलआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह भर्तियां लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होंगी।​ LIC के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। एलाआईसी के आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर आप ऑनलाइन आवेदन के साथ ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

पढ़ें- सीमा सड़क संगठन में निकली 778 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। बता दें, जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उनका पे-स्केल 34503 रुपये होगा।

पढ़ें- NHM करेगा 127 पदों पर भर्ती.. देखें डिटेल

सामान्य वर्ग के लिए 30 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 33 साल, एससी-एसटी के लिए 35 साल, एलआईसी के कर्मचारियों, एजेंट और एक्स सर्विसमैन को उम्र सीमा में अतिरिक्त छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 मई 2019 के आधार की जाएगी।

आवेदन से जुड़ी जानकारी-

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 9 जून 2019
आवेदन में बदलाव की अंतिम तिथि: 9 जून 2019
फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 9 जून 2019
आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि: 24 जून 2019
कॉल लैटर डाउनलोड करने की तिथि: 29 जून से
ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक): 6 से 13 जून 2019
ऑनलाइन परीक्षा (मुख्य): 10 अगस्त 2019