MPPSC Vacancy 2024 : MPPSC ने PCS 2024 की सीटों में की बढ़ोत्तरी, यहां देखें आवेदन की प्रक्रिया
MPPSC Vacancy 2024 ; एमपीपीएससी 2024 के लिए बड़ा बदलाव किया गया है। अब 60 के बजाय 110 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

MPPSC Vacancy 2024
MPPSC Vacancy 2024 : इंदौर। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुसखबरी सामने आ रही है। एमपीपीएससी की तैयारी कर रहें छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है। दरअसल एमपीपीएससी 2024 के लिए बड़ा बदलाव किया गया है। अब 60 के बजाय 110 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
MPPSC Vacancy 2024: हाल ही में एमपीपीएससी 2024 में 50 नए पद जोड़े गए है। इन नए पदों में मध्य प्रदेश वित्त सेवा के 26 और अधीनस्थ लेखा सेवा के 22 पद शामिल है। साथ ही दो पद अन्य श्रेणी में रखे गए हैं। फिलहाल एमपीपीएससी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। ये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 फरवरी तक जारी रहेगी। इसके लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जा रही है।
MPPSC Vacancy 2024: गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने डेढ़ महीने पहले राज्य सेवा परीक्षा-2024 को लेकर विज्ञापन जारी किया था जिसमें पिछली भर्ती के तहत ही 60 पद घोषित किए गए थे। 60 पदों पर ही भर्ती निकाली थी। लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए नए 50 पद बढ़ा दिए गए हैं। जिसके बाद आह 110 पदों के लिए 28 अप्रैल को आयोग परीक्षा करवाएगा।
MPPSC 2024 के लिए आवेदन करने का तरीका
सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर ‘MPPSC PCS Exam 2024 Application’ लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें।
यहां पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करें।
अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से भर लें।
एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।