NEET PG 2024: बड़ा अपडेट! नीट पीजी की एग्जाम डेट में हुआ बदलाव, यहां जानें कब होगी परीक्षा…

NEET PG 2024 Exam Date: NEET-PG 2024 अब 7 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा। पात्रता के लिए कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त 2024 होगी।

NEET PG 2024: बड़ा अपडेट! नीट पीजी की एग्जाम डेट में हुआ बदलाव, यहां जानें कब होगी परीक्षा…

NEET PG 2024 Exam Date

Modified Date: January 9, 2024 / 04:21 pm IST
Published Date: January 9, 2024 4:05 pm IST

NEET PG 2024 Exam Date : नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) की तारीख पुनर्निर्धारित की गई है और अब यह इस साल सात जुलाई को होगी। राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस वर्ष परीक्षा के वास्ते पात्रता के लिए ‘कट-ऑफ’ तिथि 15 अगस्त है। पहले यह परीक्षा तीन मार्च को होनी थी।

Read more: Weather Update: राजधानी समेत 20 राज्यों में ठंड का सितम जारी, घने कोहरे के साथ बारिश के अलर्ट ने बढ़ाई परेशानी 

बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘एनबीईएमएस नोटिस, दिनांक 09.11.2023 के अनुरूप और 3 जनवरी, 2024 को एनएमसी पत्र की प्राप्ति के अनुसार, नीट-पीजी 2024 परीक्षा, जिसे पहले 3 मार्च, 2024 को अस्थायी रूप से आयोजित करने के लिए अधिसूचित किया गया था, को पुनर्निर्धारित किया गया है।’’ इसमें कहा गया, ‘नीट-पीजी 2024 अब 7 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी।’

 ⁠

Read more: Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर नहीं बल्कि इस कुटी से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा पूजन का शुभारंभ, जानिए क्या है खास? 

NEET PG 2024 Exam Date : हाल ही में अधिसूचित ‘स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा विनियमन, 2023’ के अनुसार, मौजूदा नीट-पीजी परीक्षा तब तक जारी रहेगी जब तक कि पीजी प्रवेश के उद्देश्य से प्रस्तावित राष्ट्रीय निकास परीक्षा (एनईएक्सटी) कार्यान्वित नहीं हो जाती।’’ नीट-पीजी एक पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है जो राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग अधिनियम के तहत विभिन्न एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में