Chhattisgarh Rojgar Samachar 2024: डबल इंजन की सरकार में खुला नौकरी का पिटारा, बिना कोई परीक्षा दिए 7000 से अधिक लोगों को मिलेगी नौकरी
Chhattisgarh Rojgar Samachar 2024: डबल इंजन की सरकार में खुला नौकरी का पिटारा, बिना कोई परीक्षा दिए 7000 से अधिक लोगों को मिलेगी नौकरी
Latest Sarkari bharti 2024 hindi news
जांजगीर चांपा: Chhattisgarh Rojgar Samachar 2024 जिला प्रशासन जांजगीर चांपा एवं रोजगार कार्यालय जांजगीर-चांपा द्वारा जिले के शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेगा रोजगार मेला का आयोजन 16 जुलाई 2024 को प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक लाईवलीहुड कालेज, जांजगीर में किया जा रहा है।
Chhattisgarh Rojgar Samachar 2024 जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेगा रोजगार मेला में में निजी क्षेत्र के 11 सेक्टरों में 30 निजी नियोजको द्वारा 7233 पदों पर कार्यवाही की जाएगी। उक्त रोजगार मेला में मैकेनिक सेक्टर में 836, सिक्युरिटी सेक्टर में 2500, कृषि सेक्टर में 113, फाईनेंस सेक्टर में 262, टेक्निकल सेक्टर में 480, सर्विस सेक्टर में 620, बीमा क्षेत्र में 163, हेल्थ सेक्टर में 242, शिक्षा सेक्टर में 05, गारमेंट्स सेक्टर में 2002 एवं आटोमोबाइल सेक्टर में 10 पद शामिल है।
कुल 7233 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, पीजीडीएस, आदि निर्धारित की गई है। 16 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले रोजगार मेला में शामिल होने के इच्छुक युवा अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ लाईवलीहुड कालेज जांजगीर में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर वांपा से भी संपर्क कर सकते है।

Facebook



