Safai Karamchari Recruitment Latest Update: नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की 23 हजार पदों पर भर्ती, केवल इस दस्तावेज से मिलेगी नौकरी, यहां जानें पूरी डिटेल
नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की 23 हजार पदों पर भर्ती, Safai Karamchari Recruitment Latest Update: Govt extended last date for application
Safai Karamchari Recruitment Latest Update
जयपुरः Safai Karamchari Recruitment Latest Update राजस्थान सरकार ने स्थानीय स्वशासन विभाग के अंतर्गत इन दिनों सफाई कर्मचारी की बंपर भर्तियां निकाली है। इस भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि सरकार ने एक बार फिर बढ़ा दी है। 23820 पदों के लिए चल रहे इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी अब 20 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
Safai Karamchari Recruitment Latest Update इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यथी एप्लीकेशन फॉर्म ई-मित्र कियोस्क/ जन सुविधा केंद्र से भरा जा सकता है। इसके अलावा अभ्यर्थी खुद भी SSO पोर्टल पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये जमा करना होगा वहीं आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी एवं दिव्यांगजन उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा।
शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं
इस भर्ती में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार की शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। हालांकि अभ्यर्थी के पास सफाई का एक वर्ष कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।

Facebook



