प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, 3 मई से होने वाली थी 12वीं की परीक्षा, शिक्षामंत्री ने दी जानकारी | The 12th board examinations were also postponed in the state, the 12th examination was to be held from May 3

प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, 3 मई से होने वाली थी 12वीं की परीक्षा, शिक्षामंत्री ने दी जानकारी

प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, 3 मई से होने वाली थी 12वीं की परीक्षा, शिक्षामंत्री ने दी जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : April 22, 2021/8:09 am IST

रायपुर। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गईं हैं, 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से होने वाली थी। कुछ देर में शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी होगा। इसके साथ ही राज्य शासन ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी है।

read more: UG और PG के अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाएं होगी ऑफलाइन, अन्य सभी …

इसके पहले राज्य शासन ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी, 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 अप्रैल से होने वाली थी। प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है। प्रदेश में 10वीं में चार लाख 61 हजार और 12वीं दो लाख 86 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं

read more: बड़ी खबर ! छत्तीसगढ़ में अब कॉलेज की सभी परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन, शा…

छत्तीसगढ़ सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दी है और 12वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी माध्यमिक शिक्षा मडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा नहीं ली जाएगी। परीक्षार्थियों को दिए गए ऑनलाइन असेसमेंट के आधार पर विषय वार अंक देकर छात्र और छात्राओं को पास किया जाएगा।

 
Flowers