Teacher Recruitment 2025 Notification: प्रदेश में आज से टीचर भर्ती की प्रक्रिया शुरू.. 13 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति, कर्मचारी चयन मंडल लेगी परीक्षा
र्ती के लिए 18 जुलाई से 1 अगस्त तक कर्मचारी चयन मंडल (Staff Selection Board) द्वारा आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। आवेदनों का संशोधन 6 अगस्त तक किया जा सकेगा। जबकि 31 अगस्त को उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।
Teacher Recruitment 2025 Notification || Image- IBC24 News File
- मध्यप्रदेश में 13,089 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती शुरू
- डीएड अभ्यर्थी होंगे पात्र, बीएड को मौका नहीं
- ऑनलाइन परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित होगी
Teacher Recruitment 2025 Notification: भोपाल: एमपी सरकार (Government of Madhya Pradesh) की तरफ से 13 हजार 89 पदों पर की जाने वाली प्राइमरी टीचर्स की नियुक्ति (Appointment of primary teachers) की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है।
दूर होगी शिक्षकों की कमी
बता दें कि, मध्य प्रदेश की सरकार बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती शुरू करने जा रही है। इस भर्ती का मकसद शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी को दूर करते हुए शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार करना है। ऐसे में राज्य के शिक्षित बेरोजगार जो लम्बे वक़्त से सरकारी नौकरी की तलाश में थे उनके बड़ा अवसर मिलने जा रहा है।
इतने पदों पर भर्तियां
Teacher Recruitment 2025 Notification: मध्यप्रदेश की सरकार प्राथमिक शिक्षकों के 13 हजार 89 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के 10,150 पद और जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Affairs Department) के 2939 पदों पर यह भर्तियां होंगी।
डीएड अभ्यर्थी की पात्र
प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा 2020 और 2024 में सफल अभ्यर्थी ही इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र होंगे। इसके अलावा डीएड कोर्स वाले उम्मीदवार भी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे जबकि बीएड वालों को यह अवसर नहीं मिलेगा।
एसएसबी लेगी परीक्षाएं
Teacher Recruitment 2025 Notification: भर्ती के लिए 18 जुलाई से 1 अगस्त तक कर्मचारी चयन मंडल (Staff Selection Board) द्वारा आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। आवेदनों का संशोधन 6 अगस्त तक किया जा सकेगा। जबकि 31 अगस्त को उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।

Facebook



