UGC NET Result 2025

UGC NET Result 2025: इंतजार हुआ खत्म, जल्द जारी होगा यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट, यहां देखें कैसे चेक करें

UGC NET Result 2025: इंतजार हुआ खत्म, जल्द जारी होगा यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट, यहां देखें कैसे चेक करें

Edited By :  
Modified Date: February 3, 2025 / 05:51 PM IST
,
Published Date: February 3, 2025 5:49 pm IST

नई दिल्ली। UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा। बता दें कि, यह परीक्षा 3 जनवरी से 27 जनवरी 2025 के बीच ऑनलाइन मोड (CBT) में आयोजित की गई थी। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है, इसलिए रिजल्ट के बारे में अपडेट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

Read More: CG BJP Manifesto 2025: निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, स्ट्रीट वेंडर्स और व्यापारिक केंद्रों का विकास के लिए की ये घोषणा

मालूम हो कि, यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जो भारत की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं या जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्राप्त करना चाहते हैं। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन की ओर से आयोजित की जाती है। वहीं जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे, वे देशभर के कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के पात्र होंगे। वहीं, जो JRF के लिए क्वालीफाई करेंगे, उन्हें रिसर्च के लिए फेलोशिप मिलेगी।

UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट परीक्षा दो पेपरों में हुई थी, पेपर 1 में 50 प्रश्न थे, जो टीचिंग एबिलिटी, रिसर्च योग्यता और सामान्य ज्ञान से जुड़े थे। वहीं, पेपर 2 में 100 प्रश्न थे, जो उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित थे। इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी, जिससे उम्मीदवारों को बड़ा फायदा हुआ।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

होमपेज पर “UGC NET December 2024 Result” लिंक पर क्लिक करें।

अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।

सबमिट बटन दबाएं और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

इसे डाउनलोड कर प्रिंट ले लें।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

यूजीसी नेट 2024 परीक्षा का रिजल्ट कब जारी होगा?

यूजीसी नेट 2024 परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होगा। परीक्षा के परिणाम की तारीख संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।

क्या यूजीसी नेट 2024 परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन चेक किया जा सकता है?

हां, यूजीसी नेट 2024 परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन देखा जा सकता है। उम्मीदवारों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण भरने होंगे।

यूजीसी नेट 2024 परीक्षा का रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट लिंक खोजना होगा, फिर उस पर क्लिक करके अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है।
 
Flowers