UP Govt Jobs 2024: अगर आप यूपी से हैं तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी साबित हो सकती है। सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार राजस्व विभाग के 11 हजार से ज्यादा रिक्त पदों को जल्द भरने जा रही है।राजस्व विभाग में लेखपाल, राजस्व इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार जैसे कई हजारों खाली पदों को भरा जाएगा। जिसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि, राजस्व विभाग में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की पदोन्नति लंबित है, वह जल्द से जल्द पूरी की जाए। राजस्व विभाग में खाली पदों के कारण लोगों के काम अटक रहे हैं। जिसके बाद अब सरकार ने तेजी से एक्शन के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि, कल यानी शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में हुई हाई लेवल मीटिंग में राजस्व विभाग में मौजूदा कर्मचारियों और कामकाज को लेकर समीक्षा की गई थी। सीएम ने मीटिंग में कहा कि, राजस्व परिषद और विभाग में समय के साथ काम का स्वरूप बदल रहा है। जिसके लिए दक्ष युवाओं को भर्ती करने की जरूरत है। तहसील, जिला और मंडल स्तर पर ऐसे युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए, जो आईटी में दक्ष हों।
लगभग 11000 पदों पर भर्ती की जाएगी। जानकारी के मुताबिक लेखपाल के 7000, राजस्व निरीक्षक के 1000, कानूनगो के 1200, नायब तहसीलदार के 300 पद खाली हैं। वहीं, लिपिकों के 2000 पद रिक्त हैं। लोकसभा चुनाव में नौकरी और बेरोजगारी बड़ा चुनावी मुद्दा रहा। जिस पर विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी की थी। हाल ही में योगी सरकार ने 60000 से ज्यादा पदों पर पुलिस भर्ती आयोजित की थी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना जरूरी है इसके अलावा उम्मीदवार का उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाती है. इसके अलावा एक खास बात यह भी है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्तियों के लिए किसी भी राज्य के युवाओं आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का यूपी का निवासी होना जरूरी नहीं है.