UPSCE Exam 2024: यूपीएससी पर लोकसभा चुनाव का साया.. तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, आयोग ने लिया गया ये बड़ा फैसला
UPSC Prelims Exam 2024 Postponed
UPSC Prelims Exam 2024 Postponed: नई दिल्ली: यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स) एग्जाम और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (प्रीलिम्स) एग्जाम को स्थगित कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एग्जाम का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
New Date of UPSC Prelims Exam 2024
यह थी तारीख
यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाना था। हालांकि, आयोग ने लोकसभा चुनाव की वजह से परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आम चुनाव के कार्यक्रम के कारण, आयोग ने सिविल सर्विस (प्रीलिम्स) परीक्षा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा अब 26 मई 2024 की जगह 16 जून 2024 को देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
UPSC Official Website
यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा में 200 अंको के दो पेपर होंगे। जीएस 1 में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जबकि सीसैट में 80 सवाल होंगे। प्रत्येक पेपर हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। CSAT में पास होने के लिए 33% अंक हासिल करना अनिवार्य है। वहीं, जीएस 1 में प्राप्त अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
UPSC Prelims Exam 2024 Postponed: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से कुल 1056 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

Facebook



