यूट्यूब ने दिया ये ऑफर ..अच्छी हो सकती है कमाई

यूट्यूब ने दिया ये ऑफर ..अच्छी हो सकती है कमाई

यूट्यूब ने दिया ये ऑफर ..अच्छी हो सकती है कमाई
Modified Date: November 29, 2022 / 03:15 am IST
Published Date: June 22, 2018 10:54 am IST

यूट्यूब कमाई का एक अहम जरिया बनता जा रहा है। आजकल युवा में यूट्यूबर बनने की होड़ लगी है। बता दें कि वीडियो बनाने और पोस्ट करने वालों को अक्सर ठीकठाक पैसे नहीं देने की आलोचना झेलने वाला यूट्यूब अब लोगों को ऐसे चैनल शुरू करने के मौके भी देगा जिसके लिए उन्हें दर्शकों से पैसा मिल सकेंगे।

ये भी पढ़ें- शिक्षक के तबादले पर छात्रों ने कहा, सर प्लीज हमें छोड़कर मत जाइए

यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट अधिकारी नील मोहन ने बताया कि गूगल के मालिकाना हक वाली इस सेवा में वर्तमान में ज्यादातर कमाई विज्ञापनों से होती है। नील ने कहा , ‘‘ अभी भी मुख्य ध्यान इस पर ही होगा लेकिन हम विज्ञापनों से इतर भी सोचना चाहते हैं. वीडियो बनाने वालों के पास पैसा कमाने के कई तरीके और अवसर होने चाहिए। ’’

 ⁠

ये भी पढ़ें- कश्मीर में तैनात हुए ब्लैक कैट कमांडोज़, जानिए कैसे होता है चयन और प्रशिक्षण

ऐसे चैनल जिनके 1,00,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं, उनकी सदस्यता के लिए दर्शकों को 4.99 डॉलर यानी लगभग 320 रुपये मासिक शुल्क चुकाना होगा। कंपनी ने कहा कि वीडियो बनाने वाले शर्ट या फोन के कवर जैसी सामान भी चैनल पर बेच सकेंगे।

ये भी पढ़ें- दबंगों ने 70 साल के दलित किसान को पत्नी के सामने जिंदा जलाया

बता दें इससे पहले यूट्यूब की पॉलिसी थोड़ी अलग थी जहां वो यूजर के वीडियो पर आने वाले एड से उन्हें पैसे देता थ। जिसे विज्ञापन का कारोबार करने वाली गूगल की ही कंपनी एडसेंस की तरफ से ही भुगतान किया जाता था। यूट्यूब की मदद से कई लोग इस काम से ही लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं।

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में