Father Gave Surprise to Daughter: पिता ने दिया ऐसा सरप्राइज़ कि खुशी से झूम उठी बेटी, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक

Father Gave Surprise to Daughter: वायरल वीडियो में एक पिता और एक बेटी स्कूल ड्रेस पहने बेटी अपनी आंखें बंद कर पिता के जरिए मिलने वाले सरप्राइज़ का इंतजार कर रही थी। पिता हाथ में नारंगी रंग की स्विगी लिखी हुई टीशर्ट लेकर खड़ा था, जैसे ही बेटी ने आंखें खोलीं पिता के हाथ में स्विगी का टी शर्ट देख कर वह खुशी से उछल पड़ीं फिर दोनों ने एक दूसरे से लिपटकर अपनी खुशी ज़ाहिर की।

Father Gave Surprise to Daughter: पिता ने दिया ऐसा सरप्राइज़ कि खुशी से झूम उठी बेटी, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक

Daughter jumped with joy when father got a job in Swiggy

Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: October 18, 2022 8:14 pm IST

नई दिल्ली। Father Gave Surprise to Daughter: कभी कभी छोटी छोटी चीजें बड़ी खुशियां दे जाती हैं। अभी तक आपने ऐसे बहुत से वीडियों देखें होंगे जिसमें लोग अपनी हर छोटी-बड़ी खुशियां शेयर करते रहते हैं। कोई लॉटरी लगने की खुशी तो हाई प्रोफाईल दॉब मिलने की खुशी साझा करता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां एक पिता के साथ में स्विगी की टी-शर्ट देख बेटी झूम उटती है। नौकरी लगने की उत्सुकता से भरा ये वीडियो आपको भी भावुक कर देगा।

Relationship Tips: कपल्स साथ में जरूर करें ये काम, कभी नहीं आएगी रिश्तें में दरार…

स्विगी में नौकरी लगने पर झूम उठी बेटी

Father Gave Surprise to Daughter: दरअसल, पिता की स्विगी में नौकरी लगी थी। फिर वो स्विगी वाली ऑरेंज टीशर्ट लेकर बेटी को दिखाने पहुंचे, तो देखते ही बेटी खुशी से उछल पड़ीं। फिर तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर खुशी साझा की तो लोग बस देखते ही रह गए। वायरल वीडियो में एक पिता और एक बेटी स्कूल ड्रेस पहने बेटी अपनी आंखें बंद कर पिता के जरिए मिलने वाले सरप्राइज़ का इंतजार कर रही थी। पिता हाथ में नारंगी रंग की स्विगी लिखी हुई टीशर्ट लेकर खड़ा था, जैसे ही बेटी ने आंखें खोलीं पिता के हाथ में स्विगी का टी शर्ट देख कर वह खुशी से उछल पड़ीं फिर दोनों ने एक दूसरे से लिपटकर अपनी खुशी ज़ाहिर की।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by pooja avantika (@pooja.avantika.1987)

Father Gave Surprise to Daughter: आपको बता दे कि ये खुशी टी शर्ट की नहीं बल्कि उस पर लिखे उस ब्रैंड की थी जिसमें पिता को नौकरी मिली थी। यह नौकरी बहुत बड़ी नहीं थी, लेकिन उनकी खुशी से ज़ाहिर हो रहा है उनके लिए ये कितनी बड़ी उपलब्धि है। जिसे बाप और बेटी मिलकर सेलिब्रेट करते दिखाई दिए।

इस एक्ट्रेस ने जालीदार ड्रेस पहन कराया बेहद बोल्ड फोटोशूट, कर्वी फिगर देख फैंस हो रहे मदहोश

कैप्शन ने भी जीता लोगों का दिल

Father Gave Surprise to Daughter: इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर pooja.avantika.1987 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिस पर कैप्शन में लिखा है ‘अप्पा को मिली नई नौकरी’। जिसपर लोगों ने ढेरों बधाइयां दी हैं। बाप और बेटी के चेहरे की खुशी लोगों का दिल जीत रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में