CEO Notice: बेटी की शादी का छपवाया कार्ड तो CEO ने थमाया नोटिस, अब खतरे में आई पिता की नौकरी
Notice to father on printing wedding card: बेटी की शादी का छपवाया कार्ड तो CEO ने थमाया नोटिस, अब खतरे में आई पिता की नौकरी
Notice to father on printing wedding card
Notice to father on printing wedding card: मऊगंज। इन दिनों पूरे देश में लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में कई जिम्मेदार विभागों के कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई जा रही है। शिक्षा विभाग के टीचर्स की ड्यूटी भी चुनावों में लगाई जा रही है। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई जा रही है जिससे बचने के लिए कई टीचर्स अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले के मऊगंज से सामने आया है।
दरअसल मऊगंज के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमना में पदस्थ टीचर माहेश्वरी प्रसाद द्विवेदी की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई थी। तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी का फर्जी कार्ड छपवा लिया। लोकसभा चुनाव की ड्यूटी से बचने के लिए बकायदा माहेश्वरी प्रसाद ने एक आवेदन और बेटी की शादी का फर्जी कार्ड जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया।
Notice to father on printing wedding card: टीचर माहेश्वरी प्रसाद ने बेटी की शादी का जो कार्ड भेजा था, उसमें वह डेट छपवाना ही भूल गए थे। जब निर्वाचन ऑफिस में शादी का कार्ड चेक किया तो न अंदर और न ही बाहर कहीं भी डेट का जिक्र नहीं था। जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर सौरभ सोंनवड़े ने टीचर माहेश्वरी प्रसाद को नोटिस भेजकर इस फर्जीवाड़े पर जवाब तलब किया है। उन्होंने इस मामले में कहा है कि टीचर की ओर से जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



