Murder On Camera: LIVE स्ट्रीमिंग के दौरान फेमस ब्लॉगर की हत्या, 50 लाख फॉलोअर्स को लगा सदमा, देखें वीडियो
Food blogger 'Fatty Goes to Africa' murdered during LIVE streaming वारदात में फूड ब्लॉगर का एक और साथी घायल हो गया।
Food blogger 'Fatty Goes to Africa' murdered
Food blogger ‘Fatty Goes to Africa’ murdered: एक चीनी ब्लॉगर नेपाल के बाजार में लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था। इसी दौरान उसके एक प्रतिद्वंदी ने हत्या कर दी। ब्लॉगर पर सरेआम घात लगाकर हमला किया गया। वारदात में फूड ब्लॉगर का एक और साथी घायल हो गया।
शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस शख्स ने चीनी ब्लॉगर की हत्या की है वह मृतक से जलता था। दोनों के बीच वीडियोज को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। इतना ही नहाीं पैसों के लेन-देन को लेकर भी दोनों के बीच संघर्ष हुआ था।
नेपाल में LIVE स्ट्रीमिंग के दौरान फेमस चीनी ब्लॉगर की हत्या pic.twitter.com/tn49cIwfJh
— Shubham Rai (@shubhamrai80) December 18, 2022
Read more: इस IPO के निवेशकों को हो सकता है जोरदार मुनाफा, धमाल मचा रहा GMP
Food blogger ‘Fatty Goes to Africa’ murdered: चीनी फूड ब्लॉगर गान सॉजियोंग सोशल मीडिया पर ‘Fatty Goes to Africa’ नाम से पॉपुलर हैं। उनके 50 लाख फॉलोअर्स हैं। गान पर नेपाल की राजधानी काठमांडू के इंद्रा चौक पर 4 दिसंबर को हमला किया गया। वहीं आरोपी फेंग नेपाल में ही रहता हैं, वह सोशल मीडिया पर Ayun नाम से पॉपुलर हैं।

Facebook



