नहीं सही गई पत्नी की बेवफाई… सोशल मीडिया पर पति ने शेयर की धोखेबाजी की कहानी, यूजर्स से पूछ रहा ऐसे सवाल
नहीं सही गई पत्नी की बेवफाई... सोशल मीडिया पर पति ने शेयर की धोखेबाजी की कहानी Husband shared the story of his cheating wife
Wife Run Away With Boyfriend/ Image Credit: IBC24 File
Husband shared the story of his cheating wife: आजकल लोग प्यार और शादी में धोखा मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरीकों से अपना दुख बयां करते हैं। कुछ ऐसा ही एक शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही अपनी कहानी शेयर की है और लिखा है कि वो अपनी पत्नी को माफ नहीं करेगा। शख्स ने कहा, कि पत्नी गर्ल्स ट्रिप पर गई और उसने किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध बनाए थे। शख्स पोस्ट में लोगों से पूछ रहा है, कि ‘क्या मैं अपनी धोखेबाज पत्नी को एक और मौका न देकर गलती कर रहा हूं?’ वहीं, अब शख्स के पोस्ट पर 4500 से अधिक लोगों ने रिएक्ट और 4हजार लोगों ने कमेंट किया है।
Read More: मोदी जी प्लीज, मम्मी-पापा का ट्रांसफर… पीएम को इमोशनल पत्र लिख सुर्खियों में आई 12 साल की जुड़वा बच्चियां
बता दें कि शख्स ने ‘Am I wrong’ नाम के पेज पर अपनी कहानी बयां की है। इसमें वो बताता है कि उसकी उम्र 39 साल है और पत्नी 33 साल की है। वो पत्नी को 19 साल से जानता है, उनकी शादी को 10 साल हुए हैं और एक 7 साल की बेटी है। शख्स ने लिखा, कि ‘वो हाल में ही गर्ल्स ट्रिप पर गई थी। मुझे बिल्कुल भी चिंता नहीं थी। मेरे पास कभी उस पर शक करने का कारण नहीं था।’ , ‘वो आधे घंटे की दूरी पर स्थित बटलिन्स (ब्रिटेन में समुद्र किनारे बसा रिजॉर्ट) केवल एक रात के लिए तीन लड़कियों की ट्रिप पर गई थी।
Read More: Gold-Silver Price Today: फिर बढ़े सोने के भाव, चांदी में आई गिरावट, देखें अपने शहर का ताजा रेट
हालांकि, तभी एक शख्स ने पत्नी के फोन से कहा कि तुम्हारी पत्नी रो रही थी। इसके बाद वो लिखता है, ‘जब मैंने पत्नी को रोते हुए चुप कराया तो उसने मुझसे कहा कि वो एक रात पहले किसी और के साथ सोई है।’ पति ने पोस्ट में आगे लिखा, कि पत्नी ने खुद से 10 साल छोटे शख्स के साथ संबंध बनाए और उसे झूठ कहा कि तलाक होने वाला है। मैं उसे छोड़ना चाहता हूं। वो ऐसा नहीं करने को बोल रही है और मैरिज काउंसलिंग करने को कह रही है। बोल रही है कि कभी बाहर नहीं जाऊंगी, कभी शराब नहीं पिऊंगी।
Read More: Stock Market Fraud: शेयर बाजार के निवेशक सावधान, भूलकर भी न करें ये गलती, लग सकता है लाखों का चूना
पति आगे लिखता है, कि मैं एक मौका देने वाला इंसान रहा हूं। लेकिन, मैं पत्नी से बात नहीं कर रहा। उसकी दोस्त और बहन भी मुझे फोन कर रही हैं। मैं चाहता हूं कि वो सब मुझे अकेला छोड़ दें। जब मां से इस बारे में कहा तो वो कहती हैं कि परिवार के बारे में सोचूं। क्योंकि, ये कोई अफेयर नहीं था। शख्स के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Husband shared the story of his cheating wife

Facebook



