हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में पसीने छूटा देगी ये मंकी कैप, कीमत इतनी की सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

Monkey cap sold for Rs 32,000: सोशल मीडिया पर एक बेहद महंगे मंकी कैप की चर्चा हो रही है। यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि 'मंकी कैप' की कीमत जानकर ही ठंड में पसीने छूट गए है।

हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में पसीने छूटा देगी ये मंकी कैप, कीमत इतनी की सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

Monkey cap being sold for Rs 31,990 reduced from Rs 40 thousand

Modified Date: January 20, 2023 / 01:21 pm IST
Published Date: January 20, 2023 1:21 pm IST

Monkey cap sold for Rs 32,000: नई दिल्ली। पूरे देश में ठंड का कहर जारी है। लोग शीतलहर ले इस कदर परेशान हैं कि इससे बचने के लिए स्वेटर, जैकेट, मफलर आदि की खरीदारी कर रहे हैं, ताकि ठंड के सितम से बच सकें। इस बीच सोशल मीडिया पर एक बेहद महंगे मंकी कैप की चर्चा हो रही है। यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि ‘मंकी कैप’ की कीमत जानकर ही ठंड में पसीने छूट गए है।

Read More: खुद को कंट्रोल नहीं कर पाया दूल्हा, दुल्हन के घूंघट उठते ही खो बैठा होश, फिर करने लगा ये काम

31,990 रुपये में बिक रही मंकी कैप

बता दें कि इस ‘मंकी कैप’ पर चर्चा की शुरुआत स्वाति नाम की यूजर के ट्वीट से हुई है। स्वाति ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया और इसमें Dolce & Gabbana (D&G) कंपनी की ‘मंकी कैप’ की तस्वीर शेयर की। D&G एक इतालवी लग्जरी फैशन ब्रांड है। तस्वीर में आप देखेंगे की ‘मंकी कैप’ की कीमत 31,990 रुपये लिखी हुई है। स्वाति ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें इस ब्रांड का एक खाकी रंग का ‘मंकी कैप’ दिख रहा है। हैरानी की बात ये है कि डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 40 हजार रुपये से घटाकर 31,990 रुपये दिखाई गई है। इसे खरीदने के लिए EMI का भी ऑप्शन दिया गया है। हालांकि, यह कैप वर्तमान में D&G की वेबसाइट पर ‘Sold’ दिखा रही है।

 ⁠

Read More: बिकिनी छोड़ घाघरा चोली में नजर आई टीवी की नागिन, तस्वीरें देख बेकाबू हो रहे फैंस

यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

इस पोस्ट पर यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए कहा कि ‘मंकी कैप’ से भले ही ठंडी ना जाए, मगर इसकी कीमत से जरूर पसीने छूट गए, वहीं कुछ लोगों ने पूछा कि आखिर इस कैप का खरीददार कौन था। एक शख्स ने लिखा- मेरे दादाजी के पास ठीक ऐसा था। तब इसकी कीमत 20 रुपये थी, तो वहीं एक यूजर ने लिखा- मैं 100-200 रुपये वाली लेना पसंद करूंगा। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं सैकड़ों यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में