महिला ने पति से मांगा तलाक, बोली- बहुत प्यार करता है पति..कभी झगड़ा नहीं करता, ऐसी जिंदगी नहीं जीना | The woman asked for divorce from her husband, said- The husband loves very much .. Never fights, does not live such a life

महिला ने पति से मांगा तलाक, बोली- बहुत प्यार करता है पति..कभी झगड़ा नहीं करता, ऐसी जिंदगी नहीं जीना

महिला ने पति से मांगा तलाक, बोली- बहुत प्यार करता है पति..कभी झगड़ा नहीं करता, ऐसी जिंदगी नहीं जीना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : August 21, 2020/12:57 pm IST

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बिल्कुल अलग तरह का मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति से तलाक मांगा है। महिला ने शादी के महज 18 महीने बाद ही तलाक की अर्जी शरिया अदालत में दी है। पत्नी का कहना है कि उसका पति उससे बहुत ज्यादा प्यार करता है। वह उससे कभी झगड़ा नहीं करता है।

ये भी पढ़ें: आदिवासी बच्चों का ये टैलेंट देख रह जाएंगे हैरान! जर्मन मूल की महिला ने दी स्क…

शरिया अदालत के मौलवी ने बताया कि जब महिला ने तलाक मांगने की वजह बताई तो वह भी चकरा गए। बाद में मौलवी ने उसकी दलील को तलाक का कारण न मानते हुए अर्जी खारिज कर दी। शरिया अदालात से अर्जी खारिज होने के बाद महिला ने स्थानीय पंचायत में गुहार लगाई। पंचायत ने इस मामले पर कुछ भी फैसला करने से इनकार कर दिया और इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया।

ये भी पढ़ें: नेपाल में मिला गोल्डन कछुआ, विष्णु का अवतार मानकर दर्शन कर रहे लोग,…

मौलवी ने बताया कि जब महिला की अर्जी के बाद उसे बुलाया गया तो उसने दलील में कहा कि वह अपने पति के प्यार को पचा नहीं सकती। उसने कहा, ‘न तो वह (पति) कभी मुझ पर चिल्लाया और न ही उसने कभी किसी मुद्दे पर मुझे निराश किया। मैं ऐसे माहौल में घुटन महसूस कर रही हूं। कभी-कभी वह मेरे लिए खाना भी बनाता है और घर का काम करने में भी मेरी मदद भी करता है। मैं उससे जो भी कहती हूं वह तुरंत मान लेना है। मेरा ऐसा माहौल में दम घुटता है।’

ये भी पढ़ें: समोसा-कचोरी बेचने के लिए इस शख्स ने छोड़ दी गूगल की नौकरी, कमाई 50 …

महिला ने कहा कि उसकी शादी को 18 महीने हो गए। उसका अपने पति से कभी झगड़ा नहीं हुआ। उसने कहा, ‘जब भी मैं कोई गलती करती हूं, तो वह हमेशा मुझे माफ कर देता है। मैं उससे बहस करना चाहती हूं लेकिन वह मुस्कुराकर मेरी बातें सुनता है। पलटकर कोई जवाब नहीं देता है। मैं ऐसी जिंदगी नहीं जीना चाहती हूं, जहां पति हर किसी बात के लिए सहमत हो और झगड़ा न करे।’